Monday, February 24, 2025

मइया सम्मान योजना के 5 लाख 91 हज़ार 919 लाभार्थियों को सीएम ने बांटा चेक, कहा समाज तभी बढ़ेगा जब महिलाएं सशक्त होंगी

Hemant Soren distributed cheque : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को  मेदिनीनगर (पलामू) में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सीएम ने 5 लाख 91 हज़ार 919 लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि का किया हस्तांतरण किया.

Hemant Soren Maiya Samman Yojna
Hemant Soren Maiya Samman Yojna

Hemant Soren distributed cheque:  चियांकी हवाई अड्डा परिसर में किया लोगों को संबोधित

इस मौके पर सीएम सोरेन चियांकी हवाई अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबधित करते हुए कहा कि ‘”हमारा समाज और राज्य तभी आगे बढ़ेगा जब यहां के आदिवासी, दलित, गरीब, वंचित, मजदूर- किसान और महिलाएं सशक्त होंगी. इन सभी को साथ लेकर ही मजबूत झारखण्ड का निर्माण संभव हैं. यही वजह है कि इन्हें सशक्त करने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में महिलाओं की गरिमा, मान-सम्मान और हक -अधिकार देने की दिशा में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत हुई है. नारी शक्ति को समर्पित यह योजना इस राज्य की बहन -बेटियों को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित होगा.”

Hemant Soren Medininagar (Palamu)
Hemant Soren Medininagar (Palamu)

गांव -देहात से चल रही है यह सरकार – हेमंत सोरेन , सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव- देहात से चल रही है. जब हमारे गांव मजबूत होंगे तभी हमारा राज्य मजबूत बनेगा. इसी संकल्प के साथ विभिन्न विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को  मजबूती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में जिन गांवों में बीडीओ, सीओ और और थानेदार नहीं गए, आज वहां अधिकारी दल बल के साथ पहुंच रहे हैं. वे लोगों की समस्याओं को ना सिर्फ संवेदनशीलता के साथ सुन रहे हैं, बल्कि उसका समाधान भी कर रहे हैं. आज राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंच रही हैं.

Hemant Soren Medininagar, Palamu
Hemant Soren Medininagar, Palamu

 गांव-टोले में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की फिर शुरुआत हो रही है . इस कार्यक्रम के तहत एक बार फिर गांव-गांव और टोले- टोले में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा.  यह ऐसा कार्यक्रम है, जिसका मकसद राज्य के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे.

 साढ़े चार वर्षों में विकास की लंबी लकीर खींची

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में हमारी सरकार ने विकास की एक लंबी लकीर खींची है. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पिछले 20 वर्षों में जो कार्य नहीं हुआ, उसे हमारी सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बीच पूरा कर दिखाया है. आज राज्य विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

 बुजुर्गों को पेंशन के लिए नहीं भटकना पड़ रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में कोई भी बूढ़ा- बुजुर्ग बिना पेंशन के नहीं है. अब पेंशन के लिए बुजुर्गों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है. पेंशन के लिए निर्धारित उम्र होते ही बुजुर्गों को पेंशन योजना से सीधे जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गरीबी को देखते हुए हमारी सरकार  यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत अब 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी पेंशन प्रदान कर रही है.

 बच्चियों के पढ़ाई की जिम्मेवारी राज्य सरकार उठा रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चियां अब घर- परिवार की बोझ नहीं बनेंगी. ये बच्चियां डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर बनकर अपना, अपने घर- परिवार, समाज और राज्य का नाम रोशन करेंगी. इसके लिए बच्चियों के शिक्षा  की जिम्मेवारी राज्य सरकार उठा रही है. बच्चियां पैसे की तंगी के कारण पढ़ाई नहीं छोड़े, उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि  योजना का लाभ दिया जा रहा है.  वहीं, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ और मास कम्युनिकेशन जैसे विभिन्न कोर्सेज तथा  प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद कर रही है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन  सरकार अपनी गारंटी पर दे रही है.

 सखी मंडल की दीदियों को बना रहे स्वावलंबी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएलपीएस के सखी मंडलों को मजबूत करने की दिशा में हमारी सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. सखी मंडलों के बीच 10 हज़ार करोड रुपए से ज्यादा वितरित किए गए हैं, ताकि इनसे जुड़ी लाखों महिलाएं  स्वावलंबी बनकर समाज के लिए  मिसाल बनें.

नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का सिलसिला जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के नौजवानों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का प्रयास लगाकर चल रहा है. हजारों सरकारी पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं तो कई पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है. झारखंड आरक्षी और झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से बहुत जल्द हजारों युवाओं को  नौकरी मिलेगी. हमारा प्रयास युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है.

 तीन जिलों के 5 लाख 91 हज़ार 919 लाभुकों को मिला सम्मान राशि

मुख्यमंत्री ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में 5 लाख 91 हज़ार 919 लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि हस्तांतरित कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया. इनमें पलामू जिले के 2 लाख 88 हज़ार 521, लातेहार जिले के 1 लाख 17 हज़ार 605 और गढ़वा जिले के 2 लाख 19 हज़ार 320 लाभुक शामिल हैं.

इस कार्यक्रम में  मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री  बैद्यनाथ राम, मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री श्रीमती बेबी देवी एवं मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, विधायक श्री रामचंद्र सिंह, गढ़वा जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, महिला , बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार, पलामू प्रमंडल के आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक  समेत पलामू गढ़वा और लातेहार जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news