Hemant Soren Oath Taking ceremony : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बन गये हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के समय उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम चंपई सोरेन समेत जेएमएम के तमाम बड़े नेता मौजूद दिखे …
VIDEO | JMM executive president Hemant Soren (@HemantSorenJMM) takes oath as Jharkhand CM at Raj Bhavan in Ranchi. pic.twitter.com/pEYu9pbqHR
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
Hemant Soren तीसरी बार बने मुख्यमंत्री
राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल है. चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और कल ही राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को औपचारिक रुप से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित कर लिया था. JMM की तरफ से कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे लेकिन बाद में JMM समेत गठबंधन ने फैसला किया कि 7 तारीख का इंतजार करने की जगह आज यानी गुरुवार को ही शपथ ग्रहण किया जाये.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा – ‘वक्त बदलेगा और हम आपके सामने फिर उपस्थित होंगे. लोकतंत्र की अंततः जीत हुई. 31 जनवरी 2024 से शुरू हुए अन्याय को अब सही मायनों में न्याय मिलने की.
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी से ठीक पहले इस्तीफ दे दिया था और उनकी जगह पर जेएमएम के ही चंपई सोरेन सीएम बनाये गये थे. जमीन घोटाला मामले में रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर से चंपई सोरेन की जगह सीएम बन गये हैं.
हेमंत सोरेन को इडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में इसी साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए थे. हेमंत सोरेन के 5 महीने के बाद 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिली.
VIDEO | JMM leader Champai Soren arrives at Raj Bhavan in Ranchi for the oath-taking ceremony of Hemant Soren as Jharkhand CM. pic.twitter.com/1jn83Od3Lo
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024