Sunday, February 23, 2025

Hemant Soren Bail : जेल से निकल कर माता पिता से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन, जदयू ने कहा- जमानत तो मिली है लेकिन…

Hemant Soren Bail रांची  : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन लगभग पांच महीने रांची के सेंट्रल जेल में रहने के बाद आज जमानत के बाद बाहर आ गये. बाहर आते ही सबसे पहले अपने पिता गुरुजी शीबू सोरेन और मां से मिलने पहुंचे. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि न्याय मिलने में समय लगता है. षडयंत्र रचकर मुझे सलाखों के पीछे भेजा गया था. हेमंत सोरेन ने बाहर कर अपने शुभचिंतकों का आभार जताया.

Hemant Soren released from jail
Hemant Soren released from jail

Hemant Soren Bail पर जदयू की प्रतिक्रिया,जमानत मिली है,बरी नहीं हुए..  

बिहार में सत्तारुढ यूनाइट्ड जनता दल के नेता नीरज कुमार ने हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से बेल मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेल मिली है ये न्यायपालिका का फैसला है लेकिन हेमंत सोरेन पर जो आरोप लगे हैं, उससे  न्यापालिका ने उन्हें बरी नहीं किया है. जेदयू नेता प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोग अपने जल जीवन जंगल की लड़ाई लड़ते हैं और उनके नेता केवल माल बटोरने में लगे रहते हैं.

JDU Reaction on Hemant Soren Bail
JDU Reaction on Hemant Soren Bail

लगे हाथों जदयू का अरविंद केजरीवाल पर तंज

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मौके पर चौका मारते हुए हेमंत सोरेन के बहाने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लपेट लिया . नीरज कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन ने तो कम से कम इस्तीफा दो दिया था, लेकिन इन्हीं के गठबंधन के अरविंद केजरीवाल जेल में है लेकिन अब तक पद से इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है.

हेमंत सोरेन को किस आधार पर मिली बेल ?

हेमंत सोरने की जमानत पर रांची हाइकोर्ट में लंबी बहस हुई. हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में ये स्थापित किया कि जमीन घोटाला के मामले और मनी लांड्रिग में हेमंत सोरेन का कोई सीधा कनेक्शन नहीं है. ऐसे में उन्हे जेल में रखने का कोई आधार नहीं है. हाइकोर्ट ने हमेंत सोरेन की इस दलील को माना और जमानत मंजूर कर ली गई है.

हेंमत सोरन को 5 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाला में मनी लांड्रिंग के आरोप में 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन पिछले पांच महीन से ईडी की कस्ट्डी में जेल मे बंद थे. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसपर आज फैसला आ गया. दोनों तरफ से बहस के बाद 13 जून को हेमंत सोरेन की जमानत पर सुनावई पूरी हो गई थी लेकिन ईडी के विरोध के कारण फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. 13 जून का फैसला आज अदालत ने सुनाया जिसमें फिलहाल हेमंत सोरेन को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है.

ये भी पढ़े :- Hemant Soren : झारखंड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली जमानत, भूमि…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news