Tuesday, December 3, 2024

झारखंड में गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर हेमंत सोरेन ने पूछा सवाल – घुसपैठियों की बात करते हैं,शेख हसीना को किस आधार पर दिया है संरक्षण ?

Hemant Soren  : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा गर्माया हुआ  है. रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य में बंग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया. अब गृहमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर तीखा हमला किया और केंद्र की मोदी सरकार पर बांग्लादेश के साथ संबंध बढ़ाने का आरोप लगाया. सीएम हेमंत सोरेन ने  गढ़वा के रांका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के पास बांग्लादेश को लेकर दोहरे मानदंड हैं.

Hemant Soren का देश के प्रधानमंत्री से सवाल  

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को सत्ता से बाहर किए जाने के बाद भी भारत में शरण लेने की अनुमति क्यों दी है. हेमंत सोरेन नेकेंद्र की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पद की शपथ लेते समय संविधान के सामने सिर झुकाया था. हमारे पीएम ने कहा था कि देश संविधान के अनुसार चलेगा और समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार मिलेंगे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बांग्लादेश के साथ क्या कोई आंतरिक व्यवस्था है? आपने शेख हसीना के हेलीकॉप्टर को यहां किस आधार पर उतरने की अनुमति दी. शेख हसीना को किस आधार पर राजनीतिक शरण दिया गया है ?

हेमंत सोरेन का देश के गृहमंत्री अमित शाह से सवाल 

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने ये बयान गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने के काऱण आदिवासियो की संख्या कम हो रही है और पूरे प्रदेश की डेमोग्राफी में तेजी से बदलाव आ रहा है.

हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री अमित शाह के हर उस बयान पर सवाल किया जिसमें उन्होंने झारखंड सरकार पर बंगलादेशियों की अवैध घुसपैठ कराकर संरक्षण देने का आरोप लगाया था . गृहमंत्री शाह ने कहा कि जब झारखंड में उनकी सरकार आयेगी तो घुसपैठियों से वो जमीने वापस ली जायेगी, जिसपर वो बसे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए एक सख्त कानून बनाये जायेंगे. गृहमंत्री की इस बयान पर निशाना साधते हुए सीएम सोरेन ने पूछा कि झारखंड में उत्पादित बिजली केंद्र की सरकार बांग्लादेश को क्यों दे रही है, जबकि इन बिजली संयत्रों के कारण प्रदेश की जनता को प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है.

सीमा पर घुसपैठ को लेकर भी पूछा सवाल 

सीमा पर घुसपैठ के सवाल पर हेमंत सोरेन ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार का ये कर्तव्य नहीं है कि वह सीमाओं से होने वाले घुसपैठ को रोके और रक्षा करे ? सीमा से होने वाली घुसपैठ में क्या राज्य  सरकारों की कोई भूमिका होती है ? हेमंत सोरेन ने कहा कि घुसपैठिए भाजपा शासित राज्यों से भारत में प्रवेश करते हैं, लेकिन आप वहां घुसपैठ क्यों नहीं रोक पाते हैं. भाजपा शाषित सरकारें खुद स्वीकार करती हैं कि उनके राज्य में घुसपैठ होती है, फिर भी वे ( केंद्र सरकार )  झारखंड को जिम्मेदार ठहराते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news