Monday, March 10, 2025

ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात अल्फ्रेड से भारी बारिश; तेज हवाओं के कारण तबाही, दो लाख घरों में बिजली गुल

ऑस्ट्रेलिया इस समय चक्रवात अल्फ्रेड का सामना कर रहा है. देश के ईस्ट कोस्ट में चक्रवात के चलते भारी बारिश पड़ रही है. बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश होने के चलते 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. साथ ही 2 लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई है. वर्कर्स हालातों को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

चक्रवात के चलते अधिकारियों ने क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के 400 किलोमीटर (250 मील) तट पर बाढ़ और गंभीर मौसम की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन में 24 घंटों में 30 सेंटीमीटर (एक फुट) तक बारिश हुई है.

पुल ढहने की वजह से हुई मौत
इस चक्रवात में अब तक एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है. नॉर्थ न्यू साउथ वेल्स में बारिश के चलते बने हालात की वजह से एक पुल बह गया. इस पुल पर उस समय एक 61 साल का शख्स अपने पिकअप में बैठा था, पुल के ढह जाने से व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तेज पानी में गायब होने से पहले उसने नदी में एक पेड़ को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि उनकी पकड़ कमजोर पड़ गई और पानी के साथ वो बहते चले गए. अगले ही दिन व्यक्ति का शव बरामद किया गया.

शनिवार को एक अलग घटना में, बाढ़ग्रस्त उत्तरी न्यू साउथ वेल्स शहर लिस्मोर के पास सड़कों को साफ करने के लिए तैनात सेना के दो ट्रकों के पलट जाने से 13 सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

सड़कों पर जमा पानी
देश से सामने आई तस्वीरों में वहां के बिगड़ते हालात साफ नजर आ रहे हैं. 25 लाख की आबादी वाले शहर की कुछ सड़कें बाढ़ के पानी में डूब गईं, सड़कों पर पानी इतना भर गया है कि आधी से ज्यादा गाड़ियां तक आधे पानी में डूबी हुई है. इस तरह के हालातों से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है.

राज्य के प्रमुख डेविड क्रिसाफुली ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं ने रात भर में क्वींसलैंड में तेजी से बढ़ते पानी से 17 लोगों को बचाया. उन्होंने कहा, बारिश की वजह से दक्षिण-पूर्व के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आ रही है और नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है. इसी बीच उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है.

मौसम विज्ञान पूर्वानुमान ब्यूरो ने कहा कि यह सब चक्रवात अल्फ्रेड की वजह से हुआ है. उन्होंने चक्रवात को लेकर कहा कि यह शनिवार को दक्षिणपूर्व क्वींसलैंड तट को पार कर गया, लेकिन ज़मीन के ऊपर से गुजरते हुए भी इसकी स्पीड काफी कम थी. जरूरी बात यह है कि यह अभी भी बहुत सारी नमी खींच रहा है.

2 लाख घरों में बिजली गुल
भारी बारिश के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूटिलिटी कंपनियों ने कहा कि क्वींसलैंड में 210,000 से अधिक घर और बिजनेस अभी भी ब्लैक आउट हैं, वहां बिजली नहीं आ रही है और न्यू साउथ वेल्स में 10 हजार घरों में बिजली गुल है. बारिश की वजह से पेड़ गिर गए हैं, बिजली के खंभे गिर गए हैं, जिन्हें सही करने का काम किया जा रहा है. न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिस मिन्न्स ने कहा, मौसम का मिजाज अभी भी कुछ हद तक समझ में नहीं आ रहा है और अगले 24 घंटों में और ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news