Sunday, March 16, 2025

होगा गर्मी का कहर: चार दिन लू का अलर्ट, IMD ने जारी की रिपोर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम काफी बदला हुआ नजर आ रहा है, कहीं बूंदाबांदी, कहीं बारिश तो कहीं ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है. हालात ये हैं कि लोग दोपहर में सड़कों पर निकलने से बचने लगे हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस बार मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगी है. अभी आधा पखवाड़ा ही बीता है और लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं, IMD ने अगले चार दिन यानी 19 मार्च तक MP के कई शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं, IMD के मुताबिक मार्च के इस पखवाड़े में ही तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है। 

फिलहाल गर्मी से राहत नहीं

MP में इस बार गर्मी ने मार्च से ही लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. IMD के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. हालांकि, मार्च के तीसरे हफ्ते में बारिश की संभावना है. लेकिन इस बारिश से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट भी आ सकती है. लेकिन दिन में लोगों को गर्मी और बेचैनी का एहसास हो सकता है।

पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश

आपको बता दें कि एमपी में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। कहीं गर्मी है तो कहीं बारिश भी दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश हुई है। इनमें भिंड में 14 मिमी और मुरैना में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब आईएमडी ने अगले 24 घंटों में भिंड और मुरैना में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जानिए कहां कितना रहा तापमान

भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि नर्मदापुरम में 39.4 डिग्री, टीकमगढ़ और खजुराहो में 39.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, खरगोन (छतरपुर) में तापमान 39.6 डिग्री रहा। कन्नौज (देवास) में 39.3 डिग्री, मंडला में 38.1 डिग्री और दमोह/कल्याणपुर (शहडोल) में 38.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news