Thursday, April 17, 2025

एमपी में गर्मी का प्रकोप, सूरज उगलेगा आग

इंदौर: दुनिया भर में पर्यावरण और जलवायु के साथ हो रहे खिलवाड़ का असर अब वातावरण में नजर आने लगा है. मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी इस साल गर्मी के मौसम में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का असर बढ़ते हुए तापमान के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस वर्ष प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि हो जाएगी. जिसके फल स्वरुप अन्य वर्षों की तुलना में इस बार भीषण गर्मी पढ़ने की आशंका है.

अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचा
दरअसल, हर साल गर्मी के शुरुआती दिनों में अप्रैल माह में मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक रहा है. यह पहला मौका है जब अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में ही तापमान 40 डिग्री के आंकड़े को भी पार कर रहा है. यही स्थिति रात के तापमान को लेकर भी है, जो अब 25 डिग्री तक पहुंच गया है. इधर लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह मौसम विज्ञानी जलवायु परिवर्तन होना बता रहे हैं जिसके फल स्वरुप ग्लोबल वार्मिंग हो रही है. जबकि समुद्री धाराओं में भी बदलाव देखा जा रहा है.

जलवायु परिवर्तन गर्मी की वजह
वहीं, इस स्थिति के कारण पर्यावरण चक्र भी प्रभावित हो रहा है. ध्रुव पर मौजूद बर्फ भी तेजी से पिघल रही है, जिसके कारण समुद्री जलस्तर भी बढ़ रहा है और तापमान भी वृद्धि देखी जा रही है. इसके पीछे ग्रीन हाउस गैस के बढ़ने को भी एक कारण बताया जा रहा है. इंदौर कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञानी डॉ. हीरालाल खपड़िया के मुताबिक, ''अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में इतनी गर्मी नहीं पड़ती थी लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण इस तरह के दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं.डॉ. हीरालाल खपड़िया ने बताया, ''मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 12 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ेगी. हालांकि उसके बाद तापमान में थोड़ी सी कमी आएगी.'' वहीं तापमान बढ़ने के अलावा प्रदेश के कई बड़े इलाकों में लू चलने के आसार हैं, जिसे लेकर लोगों को अलर्ट भी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल से लेकर जून तक उत्तर पूर्व के इलाकों में कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना है.

इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में लू चलने की आशंका है. वहीं, कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के कारण लू लगने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news