Friday, November 8, 2024

बिहार के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की जमानत पर सुनवाई आज, गिरफ्तारी के डर से चल रहे फरार

बिहार के डीजीपी के साथ फर्जीवाड़े के मामले में आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है. ये सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में होनी है. कोर्ट की कार्य सूची में आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी लगी हुई है. पटना की एक विशेष अदालत में आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है.

गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम
उधर आर्थिक अपराध इकाई ने भी आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें, आईपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सूत्रों के अनुसार मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को इसकी सूचना दे दी है.

विदेश भाग सकते है आदित्य कुमार
जांच एजेंसी पूरी तरह इसलिए अलर्ट है क्योंकि आदित्य कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं. यही वजह है कि ईओयू ने आदित्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी हासिल कर लिया है और एक विशेष टीम भी गठित की गई है. पिछले महीने ईओयू ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

आर्थिक अपराध इकाई के अफसर भी टीम में
फरार आईपीएस को पकड़ने के लिए आर्थिक अपराध इकाई के अफसरों को इस टीम में शामिल किया गया है. बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. आदित्य कुमार को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के उद्देश्य से विशेष टीम में तेज-तर्रार अफसरों को शामिल किया गया है. ईओयू के फरार आईपीएस अधिकारी की तलाश में टेक्निकल इंटेलिजेंस का भी मदद ले रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news