Tuesday, July 22, 2025

Cancer Alert: मेदांता के डॉक्टर ने बताए कैंसर के 10 चुपचाप हमला करने वाले संकेत

- Advertisement -

Sign of Cancer: कैंसर एक गंभीर जानलेवा बीमारी है जिसके लक्षण या संकेत कई बार नजर नहीं आते। कैंसर के लक्षण अगर समय पर पहचान लिए जाएं, तो इलाज जल्दी शुरू हो सकता है और ठीक होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यह कहना है डॉ. तेजिंदर कटारिया, जो मेदांता हॉस्पिटल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की हेड हैं। डॉक्टर का कहना है कि कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षण ऐसे होते हैं जिन्हें अगर सही समय पर पहचान लिया जाए, तो कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है। हालांकि कैंसर के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ आम संकेत ऐसे हैं जिन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
 
कैंसर के लक्षण क्या हैं? TOI को दिए एक इंटरव्यू (ref.) में डॉक्टर ने बताया कि अगर आपको बिना वजह वजन घटना, बार-बार थकान महसूस होना, शरीर में नई गांठ या सूजन आना, तिल या त्वचा में बदलाव, खून आना, लगातार खांसी रहना, निगलने में परेशानी या जलन आदि जैसे कैंसर के संकेत या लक्षण दिखते हैं, तो आपको बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

बिना वजह वजन घटना या हमेशा थकान होना
अगर आप बिना कोई कोशिश किए अचानक 4-5 किलो या उससे ज्यादा वजन कम कर रहे हैं, तो यह पेट, फेफड़ों, भोजन की नली या अग्न्याशय के कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके अलावा अगर आप आराम करने के बाद भी बहुत थके-थके रहते हैं, और यह थकान आपके रोजाना के कामकाज को प्रभावित कर रही है, तो यह ल्यूकीमिया या लिम्फोमा जैसे ब्लड कैंसर का संकेत हो सकता है।

शरीर में नई गांठ या सूजन
गर्दन, बगल या जांघ के पास अगर कोई नई गांठ उभर रही है, जो कड़ी है, धीरे-धीरे बढ़ रही है और जाती नहीं, तो यह ब्रेस्ट, टेस्टिकल या लिम्फ नोड्स से जुड़े कैंसर की ओर इशारा कर सकती है।

तिल या त्वचा में बदलाव
त्वचा पर नया तिल आना या पहले से मौजूद तिल का रंग, आकार या किनारा बदलना, या खुजलाना, खून आना स्किन कैंसर जैसे मेलानोमा का लक्षण हो सकता है। इसका ABCDE रूल है जिसके बारे में आपको डॉक्टर से जानना चाहिए।

खून आना 
अगर आपको पेशाब, मल, उल्टी या खांसी में खून आता है, तो यह मूत्राशय, आंत, पेट या फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। बार-बार नाक से खून आना या बिना चोट के नीला पड़ना भी ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है।

लगातार खांसी या निगलने में दिक्कत
अगर खांसी 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी हुई है, खासकर सूखी खांसी या खून वाली, तो यह फेफड़ों, गले या थायरॉइड कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर आपको लगातार खाने में तकलीफ, जलन या अपच हो रही है, तो यह गले, भोजन नली या पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है।

पेशाब की आदतों में बदलाव
अगर आपको बार-बार दस्त, कब्ज या मल में खून दिख रहा है, या पेशाब में जलन, दर्द या खून आता है, तो यह कोलन, ब्लैडर या प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है। इनके अलावा अगर आपको पीठ, पेट या जोड़ों में लगातार दर्द होना, अगर आपको बार-बार बुखार आता है, रात को बहुत पसीना आता है, तो यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news