HBD Shashi Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर अपने दौर में करोड़ों दिलों की धड़कन हुआ करता थे. 18 मार्च को जन्मे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर की जिंदिगी के कुछ रोचक बातों के बारे में बताने वाले है.

शशि कपूर एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के डोन बोस्को स्कूल से पूरी की. शशि कपूर ने ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर से प्रेम विवाह किया था, जिससे उनके तीन बच्चे हैं. वह फिल्म जगत के मशहूर निर्माता-निर्देशक पृथ्वीराज कपूर के बेटे हैं. उनका असली नाम बलबीर राज कपूर है. वह राजकपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई हैं. शशि एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते जिसनें बॉलीवुड के 100 सालो में से 85 वर्ष का योगदान दिया है. शशि कपूर ने महज चार साल की उम्र में ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी.
60 के दशक में उभरे थे सितारा बनकर
राज कपूर के परिवार में जन्मे दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने 60 के दशक में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था जो सक्सेसफुल रहा. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किये. साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके बाद साल 2015 में उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.
क्यों बेची उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स कार
सिनेमा को इतनी हिट फिल्में देने के बाद एक वक्त ऐसा आया, जब शशि कपूर के करियर को भी ग्रहण लग गया. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. फिल्मों में काम न मिलने की वजह से वह पूरी तरह से निराश हो गए था, लेकिन उन्हें अपना घर तो चलाना ही था और इसके लिए पैसों की जरूरत थी. ऐसे में शशि कपूर को अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स कार बेचनी पड़ गई थी. शशि कपूर की पत्नी को भी पैसों की तंगी के चलते अपना कुछ सामान बेचना पड़ा था. लंबी बीमारी के बाद 4 दिसंबर 2017 को शशि कपूर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.