हरियाणा के सोनीपत में राठधना रोड स्थित पंप के मैनेजर से लूट का मामला झूठा निकाला। मैनेजर ने पंप की राशि हड़पने के लिए खुद की झूठी कहानी गढ़ी थी। घरवालों और पुलिस को यकीन दिलाने के लिए आरोपित ने रोने का नाटक भी किया। खुद को नुकीली चीज से पेट पर चोट भी पहुंचाई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कर्ज उतारने के लिए यह सारा नाटक किया। जांच में पुलिस के सामने कई ऐसे तथ्य जाए। जिससे शक की सुई उसी की ओर घूम गई। फिलहाल पुलिस ने गांव जोली हाल शहर के बंदेपुर में रहने वाले विनोद को गिरफ्तार कर लिया है।
राठधना रोड स्थित किरण फिलिंग स्टेशन पर बतौर मैनेजर काम करने वाले विनोद ने पुलिस को बताया कि वह राठधना रोड स्थित किरण फिलिंग वह सोमवार को करीब सवा 11 बजे ईंधन की बिक्री के रुपये लेकर मिशन चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहे थे।बताया था कि जब वह बाइक पर सवार होकर गंदे नाले के नजदीक पहुंचा तो राठधना गांव की ओर से आई सेंट्रो कार सवारों ने उसकी बाइक के आगे कार अडा दी। उसमें से उतरे दो युवकों ने बैग छीनने की कोशिश की। जब उसने बैग नहीं छोड़ा तो एक युवक ने चाकू निकालकर पेट से सटा दिया। छिनाझपटी के दौरान उसके पेट पर चाकू भी लगा।
दर्ज कर लिया था लूट का मामला
बताया कि आरोपितों ने उसके बैग में रखे आठ लाख रुपये की राशि निकाल ली। उसके बाद आरोपित कार में सवार होकर मैप्सिको सिटी की तरफ भाग गए। उसने सूचना पंप पर दी। जिसके बाद सेल्समैन उसके पास आए। जिसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-27 पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया था। मामले की जांच स्पेशल एंटी गैग्सटर यूनिट ने की तो मामला कुछ और ही निकल कर आया।
पुलिस और परिवार के सामने रोने का नाटक
पति के साथ हुई वारदात के बाद पत्नी भी परिवार की महिलाओं के साथ वहां पहुंची। पत्नी और परिवार की अन्य महिलाएं किसी अनहोनी की आशंका से सहमी हुई थी। पुलिस टीम जैसे ही विनोद को लेकर वहां आई। पत्नी और परिवार की महिलाएं बिलख पड़ी। विनोद चाकू का निशान दिखाकर सब ठीक होने का भरोसा दिलाया। उसके बाद महिलाएं शांत हुई। इस दौरान विनोद भी रोने का नाटक करता रहा।
जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए। कर्ज की बात भी सामने आ रही थी। वहीं, आरोपित द्वारा बताई जा रही बातों में काफी अंतर मिल रहा था। गहनता से जांच की तो कई साक्ष्य भी मिले। जिसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने कर्ज के चलते लूट का नाटक कर रुपये हड़पने की बात कबूली। – अजय धनखड़, प्रभारी, स्पेशल एंटी गैंग्सटर यूनिट