Thursday, August 7, 2025

जेलों में मोबाइल की एंट्री पर सवाल, जेल प्रशासन ने एसआईटी जांच की सिफारिश की

- Advertisement -

हरियाणा। हरियाणा की जेलों में अवैध मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों की बरामदगी के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया जाएगा। प्रदेश की पांच जेलों से पिछले छह महीनों में 23 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो जेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। इस मामले को लेकर जेल विभाग के प्रमुख आलोक कुमार राय ने स्टेट क्राइम ब्रांच की एसआईटी से जांच करवाने की सिफारिश की थी।

सूत्रों के अनुसार, जेल प्रशासन स्थानीय थाना पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। आम तौर पर जेलों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर जांच की जाती है, लेकिन बार-बार मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों की बरामदगी ने जेल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

जेलों में मोबाइल फोन के उपयोग से न केवल सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि बाहरी दुनिया से आपराधिक गतिविधियों का संचालन भी संभव हो रहा है। उदाहरण के लिए, पानीपत की सिवाह जेल से हाल ही में एक मोबाइल फोन और बैटरी बरामद की गई थी, लेकिन पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि ये उपकरण कैदियों तक कैसे पहुंचे। इसी तरह, चंडीगढ़ की मॉडल बुड़ैल जेल में भी कैदी सोनू उर्फ बकरी से मोबाइल फोन और बैटरी बरामद हुई थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news