Thursday, November 13, 2025

यमुनानगर में बड़ा सड़क हादसा: रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर, कई यात्री घायल

- Advertisement -

हरियाणा के यमुनानगर में हादसा हुआ है। यमुनानगर के छछरौली के लेदी-बिलासपुर रोड पर गांव खानूवाला मोड़ के पास रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। इसमें कार चालक व बस में सवार तीन यात्री जख्मी हो गए। बस व कार भी क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

हरियाणा रोडवेज बस के परिचालक राजिश खान ने बताया कि छछरौली में सोम नदी के पुल की मरम्मत कार्य के लिए नेशनल हाईवे का रास्ता बंद है। इसकी वजह से लेदी-डारपुर के लिए बसें व्यासपुर के रास्ते आ-जा रही हैं। राजिश खान ने बताया कि उनकी ड्यूटी भी सोमवार को डारपुर की बस पर थी। बस व्यासपुर से लेदी की ओर जा रही थी। इस बीच गांव खानूवाला के पास तेज रफ्तार कार आई और बस से टकरा गई। इससे बस में बैठे तीन यात्रियों को चोटें आई। उन्हें तुरंत बस से नीचे उतर कर लेदी के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। बस से टकराई कार का चालक भी जख्मी था, उसे भी राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया।

घायल यात्रियों में यमुनानगर शहर की सोनिया शर्मा ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों के साथ गांव कोट जा रही थी। इस हादसे में उनकी नाक पर चोट आई है, वहीं उनकी माता के सिर में चोट लगी है। एक अन्य सदस्य को भी हल्की चोटें आई हैं। घायल कार चालक के पिता कलेसर निवासी सुक्कड ने बताया कि उनका बेटा सौरभ व्यासपुर में कार मरम्मत का काम करता है। जो कार बस से टकराई, वह भी गांव निवासी शख्स की है। यह कार बेटा सर्विस के लिए व्यासपुर लेकर जा रहा था। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news