Thursday, January 22, 2026

कैथल: मामूली विवाद में पति ने की पत्नी और 8 महीने के बेटे की बेरहमी से हत्या

बरोट गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति पत्नी के मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति अजय ने अपनी पत्नी की सिर में ईंट और लाठियों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस कलह का शिकार एक आठ साल का मासूम भी बन गया। व्यक्ति ने अपने आठ महीने के मासूम बेटे को भी जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

क्या है पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुका था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरविंदर सिंह और ढांड थाना प्रभारी संजय कुमार सब इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह पति-पत्नी के बीच के झगड़े का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपित की पहचान अजय उर्फ अज्जू के रूप में हुई है, जो रणबीर सिंह वाल्मीकी का बेटा है और तीन भाइयों में से एक है।

उसकी पत्नी सुदेश (21 वर्ष) से सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पहले ईंट मारी, फिर लाठियों से सिर में ताबड़तोड़ वार किए। घटना के वक्त पास में रो रहा आठ महीने का बेटा भी उसकी हैवानियत से नहीं बच सका। अजय ने उसे भी जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
स्वजन बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस मृतका के मायके वालों का इंतजार है। ढांड थाना पुलिस की टीम आरोपित की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपित अजय को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest news

Related news