Tuesday, July 8, 2025

पानीपत में जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना की ह’त्या, गोली मारकर भागे अपराधी

- Advertisement -

Ravindra Minna M’urder : हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई है. इस वारदात को विकास नगर में अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि मिन्ना के सिर में गोली मारी गई है. फायरिंग में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल सका है.

Ravindra Minna M’urder : बीजेपी नेता की हत्या से जुड़े हैं तार ? 

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने रविंद्र मिन्ना को पानीपत शहर सीट से टिकट दिया था. हालांकि, उनका टिकट काटकर बाद में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया था. इसके साथ ही रविंद्र भी भाजपा में शामिल हो गए थे. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहकर फिर से जेजेपी का दामन थाम लिया था.

हरियाणा में इस साल नेताओं की हत्या से जुड़ा ये तीसरा बड़ा मामला है. इसी महीने 14 मार्च को भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहर की हत्या हुई थी. इस वारदात को सोनीपत जिले के जवाहरा गांव में अंजाम दिया गया था. भाजपा नेता और मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहर की हत्या उनके पड़ोसी ने गोली मारकर की थी. इस वारदात के बाद ये बात सामने आई थी कि हत्याकांड को जमीन विवाद के चलते अंजाम दिया गया था.

24 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास की हत्या

भाजपा नेता के मर्डर से पहले 24 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या कर दी गई थीउन्हें अंबाला के नारायणगढ़ में आहलूवालिया पार्क के पास गोली मारी गई थी. हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिससे उनकी छाती में 5 गोलियां लगी थीं. इस हमले में उनके दो साथी भी घायल हुए थे.

 घटना के बाद से पूरे पानीपत में हड़कंप मचा हुआ है.अपराधियो की धड़पकड़ के लिए पुलिस लगातार कोशिश में जुटी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news