Wednesday, April 30, 2025

जींद: फर्जीवाड़ा कर दूसरे का प्लॉट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

जींद: हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में हरियल चौक के नजदीक किसी दूसरे शख्स के प्लॉट को अपना बताकर बेचकर 13 लाख 80 हजार रुपये हड़पने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

प्लॉट पर नही था जसवंती का कब्जा
पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव धनौरी निवासी सुभाष के रूप में हुई है। गांव दबलैन निवासी दिलबाग सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसने 600 वर्ग गज का प्लाट हरियल चौक के पास 23 सौ रुपये प्रति गज के हिसाब से नरवाना के धौला कुआं निवासी सुनील के मार्फत हनुमान नगर वासी जसवंती से लिया था।

प्लॉट लेने के मामले में उन दोनों के अलावा जसवंती का पति सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह तथा सुभाष शामिल थे। उसने बताया कि उससे तथा गांव खेड़ी मसानियां वासी वीरेंद्र से 13 लाख 80 हजार रुपये प्लॉट के ले लिए थे और 25 मई, 2021 को फुल पेमेंट का इकरारनामा लिखवा लिया था।

जबकि प्लॉट पर जसवंती का कब्जा ही नहीं था। वे प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए गए तो वहां गांव सुदकैन कलां निवासी जगदीश व अन्य तीन ने उस प्लॉट पर अपना कब्जा बताया। उन्होंने बताया कि जसवंती का इस प्लॉट से संबंध नहीं है।

पुलिस ने आरोपी सुभाष को किया गिरफ्तार
उन्होंने जसवंती व अन्य से उनके साथ धोखाधड़ी करने की बात कही और उनसे रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हनुमान नगर नरवाना निवासी जसवंती, धोला कुआं नरवाना निवासी सुनील, नरवाना निवासी सुरेंद्र, गांव धनौरी निवासी सुभाष, गांव ईस्माइलपुर निवासी सुरेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव धनौरी निवासी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news