Friday, September 19, 2025

क्या अनिल विज दे रहे हैं अपनी ही सरकार को चुनौती? एक्स बायो से हटाया ‘मंत्री’ शब्द, बढ़ी सियासी हलचल

- Advertisement -

ANIL VIJ अंबाला: अपने तीखे बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपनी ही सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. एक बार फिर वो अपनी ही सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपनी ही सरकार से नाराज चल रह हैं. दरअसल विज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर अपनी बायो बदल दी. उन्होंने अपने नाम से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया. विज ने अपनी बायो को ‘अनिल विज मंत्री हरियाणा, भारत’ से बदलकर ‘अनिल विज अंबाला कैंट हरियाणा, भारत’ कर दिया है.

ANIL VIJ , Transport Minister Haryana
ANIL VIJ , Transport Minister Haryana

ANIL VIJ  ने दी ये दलील

हालांकि, वह हरियाणा में पार्टी नेतृत्व से अपनी नाखुशी के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से बचते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. उनका कहना है कि उन्होंने एक्स खाते से ‘मंत्री’ हटा दिया था क्योंकि वह मंत्री के रूप में लोकप्रियता नहीं चाहते थे. मैं एक मंत्री के रूप में अपने दर्शकों और अनुयायियों को बढ़ाना नहीं चाहता. जब मेरे पास मंत्री का टैग नहीं था, तब एक्स पर मेरे अनुयायी तेजी से बढ़ रहे थे. विज अब खुद एक टैग है. मुझे अब किसी टैग की आवश्यकता नहीं है.

पहले फेसबुक से हटाया था मंत्री शब्द

बता दें कि विज ने लगभग एक साल पहले अपने फेसबुक अकाउंट से मंत्री का टैग हटा दिया था. इससे पहले, विज ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा था और कुछ पार्टी नेताओं पर अंबाला छावनी में एक समानांतर बीजेपी चलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपनी भड़ास निकालने के लिए अपने एक्स अकाउंट का सहारा लिया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि अंबाला छावनी में, कुछ लोग ऊपर वालों के आशीर्वाद से एक समानांतर भाजपा चला रहे हैं, हमें क्या करना चाहिए. हालांकि, बाद में उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पिछले साल भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना बायो एडिट किया था और ‘मोदी का परिवार’ टैगलाइन हटा दी थी. बाद में उन्होंने फिर से टैगलाइन जोड़ी, लेकिन उसे हटा दिया गया. उन्हें एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्टीकरण देना पड़ा था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे बीजेपी के कट्टर भक्त हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news