Friday, November 21, 2025

जालंधर की खराब हवा से अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालु परेशान, प्रशासन के नाम भेजी चिट्ठी

- Advertisement -

जालंधर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और इसका असर अब विदेशी मेहमानों पर भी दिखने लगा है। ऑस्ट्रेलिया, इटली और अमेरिका से आए श्रद्धालुओं ने डीसी और सीएमओ जालंधर को ईमेल भेजकर शिकायत की है कि यहां की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है। ये सभी मेहमान गांव उदोवाल, महितपुर स्थित दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी में 9 से 19 नवंबर तक चलने वाले श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी जिला प्रशासन को लिखित शिकायत भेजी गई है। समिति ने कहा कि 40 देशों से श्रद्धालु इस धार्मिक समागम में भाग लेने आ रहे हैं, और प्रदूषण की वजह से माहौल दूषित हो गया है। प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि तुरंत उपाय किए जाएं ताकि विदेशी मेहमानों को राहत मिल सके।

खराब श्रेणी में है हवा
गुरुवार को जब शिकायत दर्ज हुई थी, तब जालंधर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 277 था, जो शुक्रवार को बढ़कर 305 तक पहुंच गया यानी बहुत खराब श्रेणी में। इस पर एडीसी (अर्बन डेवलपमेंट) जसबीर सिंह और एसडीएम शाहकोट लाल विश्वास ने कहा कि प्रशासन पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है, लेकिन प्रदूषण की वजह सिर्फ पराली नहीं बल्कि पटाखे और औद्योगिक धुआं भी है।

दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी विश्वभर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रचार के लिए प्रसिद्ध है। इसकी शाखाएं ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली और पनामा जैसे देशों में हैं। यहां सिखों के साथ-साथ विदेशी श्रद्धालु भी रिसर्च के लिए आते हैं। यही कारण है कि इस धार्मिक स्थल के आस-पास बढ़ता प्रदूषण अब अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है। कनाडा से आए एक श्रद्धालु ने बताया  कि हम दो दिन पहले यहां पहुंचे हैं, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्थानीय डॉक्टर से दवा लेनी पड़ी। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news