Friday, September 19, 2025

हरियाणा में खेल मंत्री की सभा बना रोमांचक दृश्य, सांड की एंट्री से बढ़ी हलचल

- Advertisement -

पलवल: हरियाणा के पलवल में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की सभा में बेसहारा सांड घुसने की वीडियो वायरल हो रही है। घटना 17 सिंतबर को गांव फिरोजपुर की है। जहां ग्रामीणों का धरना समाप्त कराने पहुंचे मंत्री सभा के बाद मीडिया से बातचीत करने के लिए खड़े हुए थे। तभी बेसहारा सांड मंत्री की टोली की तरफ तेजी से आया। लोगों ने 'मंत्री जी-हटिये-हटिये, बचिये-बचिये', चिल्लाना शुरू किया।

मंत्री जी घबराकर कार की तरफ भागे
सांड के एकदम आने से मंत्री घबरा गए और मीडिया को छोड़ तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ लपके। उसके बाद बिना बात किए ही धरना स्थल से निकल गए। इससे पहले मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई, जिसके बांद मंत्री मे बिना माइक के ही लोगों से संवाद किया। बता दें कि गांव फिरोजपुर में नगर परिषद ने 6 साल पहले डंपिंग यार्ड बनाया था। अब कचरे से ग्रामीण परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सारा दिन बेसहारा पशु यहां घूमते रहते हैं, जिससे सड़क हादसे भी होते हैं। बदबू से जीना दुश्वार है और बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह यहां से इसको हटाने के लिए धरना दे चुके हैं। तब कुछ समय के यहां कूड़ा डालना बंद कर दिया गया था।

ग्रामीणों का धरना खत्म करवाने आए थे मंत्री जी
दरअसल ग्रामीण 6 दिनों से यहां पर धरना दे रहे थे। हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ग्रामीणों का धरना खत्म कराने के लिए पहुंचे थे। खेल मंत्री जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उस समय भी ग्रामीणों और उनके बीच में खींचतान का माहौल बनता हुआ दिखाई दिया। मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली चली गई, जिसके बाद मंत्री को बिना माइक के ही ग्रामीणों से बात करनी पड़ी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news