हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध चल रही सघन कार्रवाई में आज एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) गुरुग्राम की टीम ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव, दोनों निवासी गांव सैदपुर, जिला नारनौल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले 11 महीनों से पुलिस गिरफ्त से फरार थे और उन पर 5,000-5,000 का इनाम घोषित था।
पांच दिसम्बर 2024 को नारनौल अदालत परिसर में इन दोनों आरोपियों ने विरोधी गैंग के सदस्य अमित पुत्र सत्यपाल निवासी सुराणी, जिला महेन्द्रगढ़ पर जानलेवा हमला किया था। वारदात के बाद आरोपी लगातार स्थान बदलते रहे और गिरफ्तारी से बचते रहे।
एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर लगातार ट्रैकिंग करते हुए नाै नवम्बर को दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक काबू किया। इसके बाद उन्हें एसटीएफ इकाई बहादुरगढ़ के हवाले कर दिया गया।
आरोपी संजय उर्फ संजीव के विरुद्ध लगभग दस तथा आरोपी नरेश कुमार के विरुद्ध चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ संगठित अपराध, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के मामले लंबित हैं। इस प्रकरण में थाना शहर नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ में एफ.आई.आर. संख्या 544/2024, धारा 109(1), 126, 191(2), 191(3), 61 बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।
हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान में अब तक कुल 209 खूंखार अपराधियों और 1173 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केवल 10 नवम्बर को ही 48 खूंखार अपराधी और 179 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए।
पंचकूला पुलिस ने किया चोरी और हथियार सप्लाई गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पंचकूला क्राइम ब्रांच ने दुकानों में चोरी और अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी के 3 आरोपी, 1 रैपिडो टैक्सी चालक, 1 युवक और 1 नाबालिग सहित कुल 6 आरोपियों को पकड़ा है। टीम ने वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 1 पिस्टल, 2 कट्टे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए।

