चंडीगढ़: कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा भी स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का बड़ा भक्त निकला। हाल ही में स्वामी प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद रोहित गोदारा ने खुलकर चुनौती दी है कि जो भी महाराज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे वह बख्शेगा नहीं। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उसने लिखा है कि पूज्य प्रेमानंद जी महाराज को सनातन धर्म के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उसने आगे लिखा कि जिन्होंने अपनी दोनों किडनी खराब होने के बाद भी इतने सालों तक संघर्ष किया और लोगों को सही राह दिखा रहे। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं! उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं! तो ये हमारी खुली चुनौती है! हमारे संतों को निशाना बनाने वालों का अंत करेंगे!
मनीषा को लेकर भी किया पोस्ट
रोहित गोदारा ने साथ ही, मनीषा हत्या का बदला लेने की बात कही। उन्होंने लिखा कि अगर हमारी बहन जो आज स्वर्ग में हैं और हमारे पूज्य संतों को समय रहते न्याय नहीं मिला! तो हम वो समय लाएंगे! जिसकी सरकार, प्रशासन और राजनेता कल्पना भी नहीं कर सकते! और ये नंगा नाच बॉलीवुड में चल रहा है! कोई इसे देख ही नहीं रहा! अगर कदम उठाने ही हैं! तो बॉलीवुड के इस नंगे नाच को रोकने के लिए कदम उठाओ।
बॉलीवुड को धमकी
अब हम बॉलीवुड के इस नंगे नाच का अंत करेंगे और हमारी बहन-बेटियों का कत्लेआम करने वाले दुष्ट लोगों का अंत करेंगे। हमारे संतों को निशाना बनाने वालों का अंत करेंगे! ये हमारी सभी बॉलीवुड गायकों, कलाकारों और समाज के कुछ (जानवरों) के लिए चेतावनी है! अगर कोई किसी भी (जाति-धर्म) समाज की मर्यादा भूलकर कुछ पैसों के लिए या नशे की हालत में कोई गलत काम करता है, तो तैयार रहो ! हमारे लिए सभी समाज समान हैं!