Sunday, June 22, 2025

शादी के 21 साल बाद शक ने ली जान: पिता ने चार बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

- Advertisement -

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर एक चार बच्चों के पिता ने अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते उसने अपने चार मासूम बच्चों के साथ यह खौफनाक कदम उठाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर बिहार के रहने वाले पिता मनोज महतो ने अपने चारों बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जीआरपी थाना फरीदाबाद के SHO राजपाल, एसीपी राजेश चेची के साथ अन्य पुलिस बल पहुंचा. जहां से पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवा दिया.

मृतक मनोज महतो की पत्नी ने बताया कि वह अपने एक रिश्ते में लगने वाले भाई से फोन पर बात कर रही थी लेकिन उसके पति ने गलत समझा उसे लगा कि वह किसी और से बात करती है. बस इसी को लेकर उसने बच्चों समेत इतना बड़ा कदम उठा लिया.

चरित्र पर करता था शक

जीआरपी थाना एसएचओ राजपाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वह तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गईं. जानकारी मिलने के बाद एसीपी राजेश चेची भी मौके पर पहुंचे थे. मृतक की जेब से एक फोन नंबर बरामद हुआ जो मृतक की पत्नी का था. जिसके चलते मृतक की पत्नी से संपर्क हो पाया और उसकी पत्नी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि मृतक मनोज अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था.

पार्क में घुमाने के बहाने बच्चों को लाया

अपने बच्चों को पार्क में घुमाने के बहाने लेकर आया था और गोल्डन टेंपल ट्रेन के सामने आत्महत्या कर ली. फिलहाल मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news