हरियाणा : हरियाणा के नूंह जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशेडी बेटो ने 20 रुपए के लिए अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. मां की हत्या करने के बाद बेटा पूरी रात उसी घर में सोता रहा. घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. साथ ही मां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में एक कलयुगी बेटे जमशेद ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी बेटा पूरी रात मां के साथ उसी घर में सोता रहा. जांच में सामने आया है कि आरोपी नशेड़ी बेटे ने शनिवार की रात अपनी मां रजिया(56) से नशे के लिए 20 रुपए मांगे थे, लेकिन मां ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया था. इसी बात से गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के पिता मुबारक की 4 महीने पहले ही मौत हुई थी.
हत्या के बाद घर में सोता रहा बेटा
मां को मौत के नींद सुलाने के बाद आरोपी जमशेद भी पूरी रात उसी घर में सोया रहा. इसके बाद जब अगले दिन महिला की मौत की जानकारी हुई, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी गई. पुलिस और FSL टीम तुरंत जयसिंहपुर गांव पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि महिला का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. साथ ही कुल्हाड़ी भी वहीं पड़ी हुई थी.
आरोपी कलयुगी बेटा अरेस्ट
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी बेटे को गिरफ्तार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि बेटा नशे का आदी है. वह पिछले काफी समय से गांजा और अफीम का सेवन कर रहा है.