Thursday, November 20, 2025

छोटे पैकेट में बड़ा धमाका! इस कपल ने तो इंटरनेट का दिल जीत लिया

- Advertisement -

एक कपल की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों अपनी हाइट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं, जहां 3.8 फुट के दूल्हे ने 3.6 फुट की दुल्हन से शादी रचाई. दोनों को देखकर सब यही कह रहे हैं कि ये रब ने बना दी जोड़ी है. दुल्हन पंजाब की रहने वाली है तो वहीं दूल्हा हरियाणा का रहने वाला है, दोनों के रिसेप्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

दरअसल हरियाणा के छावनी के मतिदास नगर के रहने वाले 25 वर्षीय नितिन वर्मा और पंजाब के रोपड़ की रहने वाली आरुषि की 13 अप्रैल को छावनी की ही एक धर्मशाला में रिसेप्शन पार्टी थी. अपने रिसेप्शन में आरुषि और नितिन ने खूब डांस किया. दोनों ने कई गानों पर एक-दूसरे के साथ डांस किया. दोनों ने तेरे संग यारा गाने पर काला चश्मा लगाकर डांस किया और लोगों का दिल जीत लिया.

पंजाब से लाया दुल्हनिया

आरुषि और नितिन की शादी 6 अप्रैल को हुई थी. दोनों ने बेहद सादगी से शादी की थी, लेकिन 13 अप्रैल को उनका रिसेप्शन था, जहां से उनके वीडियो सामने आए हैं. दोनों का रिश्ता दो हफ्तों के अंदर-अंदर तय हुआ और फिर दोनों ने शादी रचा ली. नितिन से सादगी से आरुषि को अपनी दुल्हनिया बना लिया और पंजाब से हरियाणा ले आए. हालांकि उन्होंने शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ की.

कंप्यूटर सेंटर पर देखा

दोनों की जोड़ी को मिलाने में दूल्हे के जीजा का अहम रोल रहा. उन्होंने ही आरुषि को नितिन के लिए ढूंढा. नितिन के पिता बताते हैं कि उनकी पत्नी की भतीजी यानी नितिन की बहन खुशबू और उसके पति गगन ने ही आरुषि को देखा था. उन्होंने आरुषि को रोपड़ में बड़ी हवेली के पास एक कंप्यूटर सेंटर में देखा था. इसके बाद दोनों के रिश्ते की बात शुरू हुई.

दोनों परिवारों में खुशी

नितिन की बहन ने आरुषि को पहली नजर में देखकर ही अपने भाई के लिए चुन लिया था. नितिन ने 12वीं पास की हुई है और वह एक साइंस फैक्ट्री में काम करता है और आरुषि ने भी बीए पास किया हुआ है. आरुषि ने कहा कि उनकी मां उनकी छोटी हाइट को लेकर काफी परेशान रहती थी. इसलिए उन्होंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया था. अब नितिन और आरुषि दोनों के परिवार वाले बेहद खुश हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news