फतेहाबाद (हरियाणा)। टोहाना में हिसार रोड पर स्थित फतेहाबाद ब्रांच नहर पुल के नीचे बुधवार शाम एक अज्ञात युवती का करीब 20 दिन पुराना सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है, क्योंकि चेहरा और शरीर पूरी तरह से गल चुका है।
जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने शाम के समय नहर में बहते पानी में एक शव को अटका हुआ देखा और तुरंत शहर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहारा रेस्क्यू टीम के प्रमुख नवजोत सिंह ढिल्लों को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, शव एक युवती का प्रतीत होता है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष अनुमानित है। शव पर कोई विशेष निशान, टैटू या कपड़े नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान हो सके। शव की खराब हालत के कारण चेहरा पहचानना भी असंभव है। पुलिस ने आसपास के थानों और गोताखोर टीमों को सूचित कर दिया है। शव को टोहाना के सिविल अस्पताल के शवगृह में 72 घंटे के लिए पहचान के लिए रखा गया है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि यदि 72 घंटे में मृतका की पहचान नहीं हो पाती, तो नियमानुसार पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।