रोहतक: क्रिकेट मैच के दौरान बॉलिंग करते समय हार्ट फेल होने से एक निजी कंपनी के 50 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई। यह कर्मचारी बॉल डालने के बाद अचानक ही मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे नजदीक अस्पताल में भी ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रास्ते में हो गई मौत
जानकारी के अनुसार, सुभाष नगर निवासी संदीप सिक्का एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह अकसर ही हर रविवार को साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए जाते थे। रविवार शाम को स्थानीय जींद रोड स्थित एमएस सरस्वती स्कूल के मैदान पर क्रिकेट मैच खेल रहे थे। शाम करीब पौने 6 बजे वे ओवर की तीसरी बॉल डालने के बाद अचानक ही मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद मैदान पर मौजूद बाकी साथियों ने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें कार के जरिए सनसिटी सेक्टर-35 स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। फिर परिजनों को सूचित किया गया।
क्या बोले विशेषज्ञ
संदीप सिक्का की मौत से परिवार में हा-हाकार मच गया। वे अपनी सक्रिय जीवनशैली और क्रिकेट के प्रति जुनून के लिए जाने जाते थे। इस घटना ने स्थानीय समुदाय और क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार सुबह संदीप सिक्का का शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आदित्य बतरा का कहना है कि क्रिकेट खेलते समय अचानक हार्ट फेल होना या अचानक हृदय संबंधी मौत कई कारणों से हो सकती है। जिसमें आनुवंशिक हृदय रोग और व्यायाम के दौरान हृदय पर पड़ने वाला अत्यधिक दबाव शामिल है। इसके अलावा, असंतुलित जीवनशैली, बढ़ता तनाव, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल भी जोखिम बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर की सलाह और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना महत्वपूर्ण है.