Saturday, August 30, 2025

हरियाणा के सोशल मीडिया स्टार का जबरा फैन निकला राजगढ़ से, खेत में लगाई मूर्ति

- Advertisement -

Nishu Deshwal , राजगढ़ :  राजगढ़ जिले के बागोरी गांव में हरियाणा के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निशु देशवाल की प्रतिमा लगाई गई है. निशु देशवाल एक स्टंट करते समय हादसे में मर गए थे. उनके एक भक्त और किसान अंकित दांगी ने 24 मई को उनके जन्मदिन पर अपने खेत में उनकी प्रतिमा लगाई. यह प्रतिमा स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में अनावरण की गई.

Nishu Deshwal के वीडियो से प्रभावित किसान ने लगाई प्रतीमा

अंकित दांगी, जिन्हें लोग बागोरी ईटीवी के नाम से जानते हैं, कहते हैं कि वे 2018 से निशु देशवाल के वीडियो देखते थे और उनसे बहुत प्रभावित थे. निशु भी किसान थे और ट्रैक्टर से स्टंट करते थे. अंकित उन्हें अपना गुरु मानते थे. 26 फरवरी 2024 को निशु देशवाल एक स्टंट करते समय हादसे का शिकार हो गए.

अंकित दांगी ने बताया कि निशु की वजह से उन्होंने भी सोशल मीडिया पर काम करना शुरू किया. निशु की मौत के बाद दिसंबर 2024 में वे हरियाणा गए और वहां निशु के छोटे भाई रोहित देशवाल से मिले. रोहित ने पहले ही निशु की एक प्रतिमा बनवा रखी थी. तभी से अंकित ने सोचा कि वे भी अपनी याद में एक प्रतिमा बनाकर अपने खेत में लगवाएंगे. इसलिए 24 मई को निशु के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया गया.

अंकित कहते हैं कि उन्होंने अपनी प्रतिमा उस जगह लगाई है जहां वे खुद वीडियो बनाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. अंकित के अनुसार, निशु देशवाल की प्रतिमा हरियाणा के कुराड़ गांव में उनके भाई रोहित ने लगाई है और मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के बागोरी गांव में भी उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है. यह प्रदेश में पहली बार किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की प्रतिमा है. आपको बता दें कि हरियाणा के पानीपत जिले के निशु देशवाल एक बहुत प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे. उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर थे. 25 फरवरी 2024 को ट्रैक्टर से स्टंट करते समय ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बहुत ऊपर उठ गया, जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से निशु देशवाल की मौत हो गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news