Tuesday, July 22, 2025

CET 2025 में 25% सवाल हरियाणा के छात्रों के लिए खास, पेन मिलेगा परीक्षा केंद्र पर

- Advertisement -

चंडीगढ़ (हरियाणा)। संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी ) से पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह सोमवार को सोशल मीडिया पर लाइव हुए और परीक्षार्थियों की कई आशंका को दूर किया। इस मौके पर हिम्मत सिंह ने बताया, सीईटी परीक्षा में 25 फीसदी सवाल हरियाणा से जुड़े होंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान और इतिहास, कला व संस्कृति से संबंधित प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया, कई परीक्षार्थियों ने शिकायत भेजी है, उनसे कई लोगों ने सीईटी पास कराने के लिए संपर्क किया है। परीक्षार्थियों ने ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर व फोटो भी भेजे हैं। इन सभी का ब्यौरा पुलिस को सौंप दिया गया। जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

संवाद के दौरान उन्होंने यूट्यूबर व कोचिंग संचालकों से कहा कि वे सीईटी पेपर का विश्लेषण तभी करें, जब चारों सत्र की परीक्षा हो जाए। इससे परीक्षार्थियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा- इस बार ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों को सभी जानकारी खुद भरनी होगी। पहले सबकुछ लिखा हुआ आता था। परीक्षा के दौरान 24 बुकलेट का सेट मिलेगा। पहले परीक्षार्थी को दिखाया जाएगा कि सेट सील है या नहीं। यदि सील ठीक है, तो मौके पर ही दो परीक्षार्थियों से हस्ताक्षर करवाएंगे जाएंगे। यदि सील खुली हुई है, तो उस पर साइन न करें और हमें बताएं। कार्रवाई की जाएगी।

दिव्यांग अभ्यर्थी अपने ही जिले में देंगे परीक्षा

हिम्मत सिंह ने कहा- दिव्यांग परीक्षार्थी अपने ही जिलों में परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र उनके जिले में ही बनाए गए हैं। इनकी संख्या करीब 15 हजार है। परीक्षा के दौरान उन्हें अपना मेडिकल सर्टिफिकेट लाना होगा। वे अपने साथ सहयोगी को ला सकते हैं। सीईटी ग्रुप-सी की परीक्षा है, इसलिए इससे कम योग्यता वाले सहयोगी यानी 10वीं तक का वाला सहयोग ला सकते हैं। सहयोगी को अपने साथ पहचान-पत्र व योग्यता वाला प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा।

2.40 लाख परीक्षर्थियों के परीक्षा केंद्र 50-75 किमी दूरी पर 

परीक्षा केंद्र दूसरे जिले में बनाए जाने के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा- सभी के परीक्षा केंद्र जिले के आसपास नहीं हो सकते। उन्होंने तर्क देते हुए कहा- हिसार में सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, ऐसे में संभव नहीं था कि जिले के निकट ही उनका परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। उनके मुताबिक 25 से 50 किमी की दूरी पर करीब दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने जाएंगे, जिनमें 22 प्रतिशत महिला और 24 प्रतिशत पुरुष परीक्षार्थी होंगे। वहीं, 50 से 75 किमी की दूरी तक करीब 2.40 लाख और 100 किमी से ज्यादा दूरी पर एक सत्र में करीब 50 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। हिम्मत सिंह ने यह भी दावा किया है कि बेशक दूरी अधिक हो, मगर सभी रूटों पर बसों की पर्याप्त संख्या रहेगी। फिलहाल परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर शिकायतें नहीं आई हैं।

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को त्रुटि दूर करने का मिलेगा मौका

चेयरमैन ने कहा- परीक्षा के बाद आरक्षित श्रेणी यानी डीएससी, ओएससी, ओबीसी के प्रमाण-पत्रों से जुड़ी त्रुटियां दूर कराने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के बाद और परिणाम घोषित करने से पहले आयोग पोर्टल खोलकर प्रमाण-पत्रों से जुड़ी त्रुटियां दूर करने का अवसर देगा, वहीं, जिन अभ्यर्थियों के आवेदन के दाैरान फोटो के स्थान पर हस्ताक्षर और हस्ताक्षर के स्थान पर फोटो चस्पा हो गई है वह परीक्षा वाले दिन अपना पहचान पत्र साथ लेकर आएं। इससे उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने का मौका मिलेगा।

आयोग के अध्यक्ष ने यह भी दिए जवाब

  • सीईटी का स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा, इस बार चार गुना के बजाय 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर ही पेन मिलेगा, इसलिए पेन-पेसिंल या कोई अन्य सामान न लाएं
  • सीईटी के लिए पासिंग मार्क सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत अंक हैं।
  • जिन्होंने पुरानी और नई सीईटी में आवेदन किया है, उन्हें सीईटी का एक नंबर मर्ज करने का माैका मिलेगा।
  • सीईटी को लेकर किसी भी भ्रमित करने वाली सूचना पर विश्वास न करें, आयोग की वेबसाइट पर देखें।
  • सालाना भर्तियों के कैलेंडर को लेकर सरकार से वार्ता हो चुकी है, सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद।
  • सीईटी प्रति वर्ष कराने के सवाल पर कहा, पॉलिसी के अनुसार और सरकार के निर्देशों के अनुरूप काम होगा।
  • परीक्षा के दौरान फोटोयुक्त कोई भी पहचान पत्र परीक्षा के लिए मान्य होगा।

बस का खर्च सरकार उठाएगी

हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सीईटी के दौरान बस का खर्च सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग उठाएगा। इस बारे में सरकार की ओर से परिवहन विभाग को पत्र भी लिखा गया है। हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा के लिए 26 व 27 जुलाई को परीक्षार्थियों के लिए बस सुविधा मुफ्त की गई है। हरियाणा सरकार सीईटी परीक्षा के लिए नौ हजार बसों का इंतजाम कर रही है।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news