Sunday, December 22, 2024

हरियाणा में 90 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक पड़े 36 फीसदी वोट

Haryana Voting :   हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान जारी है. सभी 90 सीटों पर एक ही चरण  में वोट डाल जा रहे हैं.सुबह से ही लगातार पूरे प्रदेश में बंपर वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे प्रदेश में 36 फीसदी मतदान हुआ है. मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Haryana Voting से उत्साहित कांग्रेस

अब तक हरियाणा कांग्रेस में दिखाई दे रहे मतभेदों के बीच आज कांग्रेस मे भी एकजुटता दिखाई दे रही है. मतदान के दिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमार सैलजा ने कहा कि राज्य में जनता कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रही है. हालांकि भाजपा उनके स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन राज्य मे कांग्रेस के पक्ष मे माहोल है .

सुबह से अलग अलग जगहों पर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर केंद्रीय मंत्री मोहनर लाल खट्टर औसमेत तमाम नेताओं ने अपने अपने  वोट डाले.

कांग्रेस और भाजपा दोनो के नेता अपनी अपनी जीत के दावे करते नजर आये.

सीएम नायब सिंह सैना ने किया जीत का दावा

मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने लाडवा में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा राज्य के हर तबके से आने वाले लोगों के लिए काम किया और इसे प्रदेश की जनता भी समझ रही है. सैनी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकार ने केवल खास वर्ग के लिए काम किया जबकि उनकी सरकार ने समाज के पिछड़े से लेकर सभी वर्गो के लिए काम किया . खिलाडियों का समर्थन कांग्रेस के साथ जाने के सावल पर सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश में खिलाडियों के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news