Haryana Voting : हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान जारी है. सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाल जा रहे हैं.सुबह से ही लगातार पूरे प्रदेश में बंपर वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे प्रदेश में 36 फीसदी मतदान हुआ है. मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Haryana Voting से उत्साहित कांग्रेस
अब तक हरियाणा कांग्रेस में दिखाई दे रहे मतभेदों के बीच आज कांग्रेस मे भी एकजुटता दिखाई दे रही है. मतदान के दिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमार सैलजा ने कहा कि राज्य में जनता कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रही है. हालांकि भाजपा उनके स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन राज्य मे कांग्रेस के पक्ष मे माहोल है .
सुबह से अलग अलग जगहों पर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर केंद्रीय मंत्री मोहनर लाल खट्टर औसमेत तमाम नेताओं ने अपने अपने वोट डाले.
कांग्रेस और भाजपा दोनो के नेता अपनी अपनी जीत के दावे करते नजर आये.
सीएम नायब सिंह सैना ने किया जीत का दावा
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, “We are getting a lot of love, lotus is blooming in the entire state, lotus is blooming in Ladwa too. We have ended the Congress’ politics of nepotism and discrimination.… pic.twitter.com/m05V6SSEVg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा राज्य के हर तबके से आने वाले लोगों के लिए काम किया और इसे प्रदेश की जनता भी समझ रही है. सैनी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकार ने केवल खास वर्ग के लिए काम किया जबकि उनकी सरकार ने समाज के पिछड़े से लेकर सभी वर्गो के लिए काम किया . खिलाडियों का समर्थन कांग्रेस के साथ जाने के सावल पर सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश में खिलाडियों के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही है.