Sunday, February 23, 2025

Haryana Political Crisis: NDA को झटका, सीट शेयरिंग पर टूटा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, नायब सिंह सैनी होंगे अगले सीएम

Haryana Political Crisis: एनडीए को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है. गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसे राज्यपाल ने मंजूर भी कर लिया है.

नायब सिंह सैनी होंगे नए सीएम

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने दावा किया कि उसके पास पर्याप्त संख्या है – अपने 41 विधायक के अलावा उसके साथ पांच निर्दलीय भी हैं, जिससे वह हरियाणा विधानसभा में 45 सीटों के आधे आंकड़े को पार कर गयी है.

इसके बाद हुई विधायक दल की बैठक में हरियाणा के अगले सीएम के तौर पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लग गई. बैठक के बीजेपी विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा, “हरियाणा के अगले सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। सभी लोग अभी राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं…”

क्यों टूटा बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन

ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे पर बात नहीं बनने के कारण बीजेपी और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के बीच संबंध खराब हो गए थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

जनता ने परिवर्तन लाने का मन बना लिया है- दीपेंद्र हुडा

वहीं हरियाणा के सियासी हालात पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा ने कहा, “हरियाणा में जो हो रहा है वो इसलिए हो रहा है क्योंकि जनता ने परिवर्तन लाने का मन बना लिया है. राज्य में मौजूदा सरकार से जनता परेशान है. हरियाणा में बदलाव तय है. हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-Citizenship Amendment Act: मुस्लिम लीग ने सीएए के खिलाफ दायर की याचिका, सुप्रीम कोर्ट से की कानून पर रोक लगाने की मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news