Wednesday, December 4, 2024

Haryana political crisis : लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा मे छाया सियासी संकट, तीन विधायकों ने किया इस्तीफा देने का ऐलान

Haryana political crisis: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में ही सियासी उठापटक की सिलसिला शुरु होता दिख रहा है. हरियाणा की नायब सिंह सरकार का समर्थन कर रहे तीन विधायकों ने सरकार से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं तीनों विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन देने का ऐसान कर दिया है.   ये तीन निर्दलीय विधायक हैं -सोमवील सांगवान , रणधीर गोलेन और घर्मपाल गोंदर . इन तीनों निर्दलीय विधायको ने सरकार से अपना समर्थन पाल सेन क साथ ही कांग्रेस के समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है.

तीनों निर्दलीय विधायकों ने आज रोहतक में एक प्रेस काफ्रेंस के दौरान हरियाणा का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस के प्रमुख उदय भान सामने सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस के समर्थन देने की बात कही. निर्दलीय विधायक घर्मपाल गोंदर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हम किसानो से जुड़े मुद्दों को लेकर वर्तमान सरकार से समर्थन वापस से ले रहे हैं और कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं.

तीनों निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस क ऐलान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान न कहा कि वर्तमान में 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में मौजूदा विधायको की संख्या 88 है इसमें से 40 विधायक भाजपा के हैं. इसस पहले जेजेपी भाजपा को समऱ्थन दे रही थी, जेजेपी न तो अपना समर्थन वापस ले हि लिया है अब 3 निर्दलीय भी अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.

हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि अब हरियाणा मे नायब सिंह सरकार अल्पमत में है. इस लिए उन्हें सरकार में बन रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.  नायब सिंह सैनी को तुरंत अपना इस्तीफा दे देना चाहिये औऱ तुरंत विधान सबा चुनवा कराये जान चाहिये .

ये भी पढ़े :- Salman Khan के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने 5वें आरोपी को किया गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news