Saturday, July 27, 2024

आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह-गुरुग्राम में काम करने वाले सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करें,ताकि सड़कों की मरम्मत की जा सके.

लगातार बारिश के कारण जगह जगह जल जमाव और गाडियों की धीमी रफ्तार के कारण लगे लंबे जाम के बादहरियाणा आपदा प्रबंधन विभाग ने सलाह दी है कि 23 सितंबर, शुक्रवार को  गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को घर से काम करने की कोशिश करें,ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके और मरम्मत कार्य किया जा सके.-PTI(समाचार एजेंसी )

दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर सैलाब नजर आ रहा है. कई जगहों पर हाइवे तक पर पानी जमा है. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण गुरुग्राम में करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा गया. दिल्ली और खास कर एनसीआर (फरीदाबाद, गुड़गांव) के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम में 27 सितंबर तक हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना है.

 

Latest news

Related news