Friday, November 22, 2024

नहीं रुक रहा हर्ष फायरिंग Harsh Firing का मामला, एक बार फिर वीडियो हुआ वायरल

संवाददाता अविनाश श्रीवास्तव , रोहतास : बिहार में बात बात पर बंदूक चलाना आम बात हो गई है. शादी जैसी जगह या किसी सार्वजनिक जैसी जगहों पर हर्ष फायरिंग Harsh Firing करना क़ानूनी अपराध है लेकिन फिर भी बिहार के लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते है. पुलिस का कोई खौफ नहीं है. ऐसे में बिहार के रोहतास से ताजा मामला सामने आया है. जहां पर पूर्व मुखिया की मौजूदगी में भोजपुरी गाने पर हर्ष फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने पूर्व मुखिया के साथ साथ चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

 

Harsh Firing मामले में FIR

यह मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का है. जिसमे भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए, कुछ लोग राइफल से फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो तीन दिन पहले सूर्यपुरा थाना के अगरेर कला का है. जहां पर गोपाल दुबे के घर एकादशी का भोज था. भोजपुरी गाने पर डांस करते वक़्त मंगल सिंह के लाइसेंस वाली बंदूक से फायरिंग की गई थी. वहां पर पूर्व मुखिया जीतेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे.

आपको बता दे कि जिस लापरवाही से हर्ष फायरिंग की जा रही थी, उस दौरान किसी की जान भी जा सकती थी. रोहतास जिले में आए दिन हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते रहते हैं. जिसको लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह, मंगल सिंह, राम अयोध्या सिंह, नागेंद्र सिंह उर्फ भुअर सिंह और अयोजन कर्ता गोपाल दुबे कुल पांच के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है. पुलिस चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस फायरिंग करने वाले शख्स और चार लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news