Wednesday, March 19, 2025

हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- ‘घर तोड़ना समाधान नहीं’

पंजाब सरकार नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने सरकार के एक एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी का घर तोड़ना कोई विकल्प नहीं है. हरभजन ने अपने बयान से पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी, जिसके बाद उसे सफाई देनी पड़ी है.

सौरभ भारद्वाज ने क्या सफाई दी?

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हरभजन ने ड्रग्स बेचने वाले और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हरभजन सिंह ने नशे पर बहुत कुछ कहा और पंजाब सरकार की सराहना की. हरभजन ने कहा कि सभी सेलेब्रिटी को साथ में आना चाहिए. अगर किसी राजनीतिक दल को दर्द है तो वो सामने आए.

हालांकि, आप नेता सोमनाथ भारती ने हरभजन सिंह के इस इस ब्यान पर पोस्ट करते हुए उनकी आलोचना की है और कहा है कि हरभजन सिंह का बयान ड्रग्स माफिया को समर्थन करने वाला है.

सोमनाथ भारती ने एक्स पर हरभजन सिंह को टैग करते हुए लिखा, पता चला कि आपने पंजाब की युवा पीढ़ी और पंजाब के भविष्य को बर्बाद करने वाले ड्रग माफियाओं के खिलाफ आप की पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया है. इन ड्रग माफियाओं ने लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है, बूढ़े माता-पिता के सपनों को कुचल दिया है, नवविवाहित लड़कियों के सपनों को जला दिया है और आप उनका पक्ष ले रहे हैं.

सोमनाथ ने आगे लिखा, ड्रग माफिया के पक्ष में आपका बयान तीन कारणों से पूरी तरह अनुचित है.

  • .‘इन ड्रग माफियाओं ने हमारे पूज्य गुरुओं की भूमि को नष्ट कर दिया है, जिन्होंने दुनिया को सिखाया था कि नाम कुमारी नानका, चढ़ी रवे दिन रात. आध्यात्मिकता की भूमि को ड्रग्स की भूमि में बदल दिया गया है और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’
  • .‘आप एक युवा आइकन हैं और आपको पंजाब के युवाओं की जवानी को बचाने के लिए कुछ कहते और करते हुए देखा जाना चाहिए, लेकिन आपका बयान इसके विपरीत दर्शाता है.’
  • .‘पार्टी, हमारे नेताओं और हमारी सरकारों के सार्वजनिक बयानों या कार्यों के विपरीत कुछ भी कहने से सख्ती से बचना चाहिए. मेरी पार्टी में पर्याप्त लोकतंत्र है और आपको ऐसी कोई भी बात नेतृत्व के सामने कहने का विकल्प चुनना चाहिए था, न कि सार्वजनिक रूप से. हम सबने आपको देश के हीरो के रूप में देखा है और इसलिए मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह रहा हूं. कृपया यह समझें कि हम सबने पार्टी को इस स्तर तक लाने के लिए हर सांसारिक सुख का त्याग किया है और इसलिए सार्वजनिक रूप से आप जो भी कहें, उस पर ध्यान दें.’

हरभजन सिंह ने क्या कहा था?

हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ मुहिम को लेकर पार्टी विचार धारा से अलग बयान दिया था. राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने कहा, कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया, मैं इस बात के हक में नहीं हूं. हरभजन सिंह ने आगे कहा, मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई अच्छा विकल्प नहीं है. अन्य किसी चीज पर काम किया जा सकता है. अगर कोई सरकारी जमीन पर बैठा तो फिर ऐसी कार्रवाई मान्य होती है.

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि कोशिश ये होनी चाहिए, अगर किसी ने घर बनवा ही लिया है तो उन्हें उक्त घर में देने देना चाहिए. किसी का घर तोड़ देना अच्छा विकल्प नहीं है. किसी व्यक्ति ने पता नहीं कैसे घर बनाया होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news