Tuesday, October 8, 2024

दिल्ली में हनुमान मंदिर में तोड़ फोड़,अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक मंदिर में मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है.सड़क किनारे बने मंदिर में एक शख्स ने तोड़ फोड़ की. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स दिख रहा है,जिसने डंडे से मंदिर की मूर्ति तोड़ी है.20 अगस्त की रात आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक शख्स लगातार डंडे मारता हुआ देखा गया.उसने इलाके की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की और उन्हीं दुकानों के बगल में बने हनुमान मंदिर की मूर्ति भी तोड़ डाली. फिलहाल महेंद्रा पार्क थाने में एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि लोकल लोगों की मदद से तुरंत मंदिर में दोबारा से मूर्ति की स्थापना  कर दी गई है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक देर रात नशे की हालत में एक शख्स ने इस मंदिर में तोड़फोड़ की जिसमें हनुमान जी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई है.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली,जिसमें एक शख्स तोड़ फोड़ करता हुआ नजर आ रहा है पुलिस का कहना है कि यह शख्स वेगाबॉण्ड है.इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया है लेकिन मंदिर को खंडित करने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news