संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर : हिंदू धर्म में शादी का मतलब सात जन्मों तक का साथ होता है. एक बार किसी के साथ सात फेरे ले लिए तो उस के साथ सात जन्मों तक निभाने का वादा करते हैं. लेकिन बिहार के वैशाली Hajipur में उल्टा हुआ. जब तक पति पर मुसीबत नहीं आई तब तक पत्नी ने उसका साथ दिया जैसे ही पति पर मुसीबत आ गई. पत्नी ने उसका साथ ही छोड़ दिया. पूरा मामला वैशाली जिले की महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सालखंड में पंचायत का है.
Hajipur: पति को हुआ लकवा तो पत्नी ने छोड़ा साथ
एक पति अपाहिज होने पर पत्नी ने पति को छोड़ दिया. पत्नी ने अपने पति से पूरा रिश्ता ही खत्म कर दिया. पूरा मामला महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी पंचायत के रहने वाले पंचायत के वार्ड नंबर 5 के अनिल सिंह के पुत्र रमेश की शादी पातेपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा पंचायत अंतर्गत हरपुर हरि गांव की पूजा कुमारी के साथ 4 साल पहले शादी हुई थी शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ था. अचानक बीते कुछ महीने पहले रमेश को पैरालिसिस मार गया. जिसके बाद वह शारीरिक रूप से अपाहिज हो गया. आसपास के लोगों की मदद से रमेश का काफी खर्च कर इलाज कराया गया लेकिन इलाज के बाद भी ज्यादा सुधार नहीं हुआ.
ये भी देखें : Bettiah News: घर में घुसे JDU नेता सह सासंद प्रतिनिधि को मारी गोली, हालत नाजुक, तीन गिरफ्तार
पति के अपाहिज होने के बाद पत्नी ने पति से रिश्ता खत्म कर लिया और दहेज में दिया हुआ सामान अपने साथ घर वापस ले गई. ग्रामीणों के अनुसार रमेश की पत्नी पूजा अपनी मां सुशीला देवी के साथ अपने घर से दहेज में दिया हुआ सामान निकालने लगी तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और मामला थाना तक पहुंच गया. रमेश की पत्नी स्थानीय लोगों से विवाद करने लगी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर के पुलिस को बुला लिया. . घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी रमेश की पत्नी नहीं मानी वह घर छोड़कर जाने की जिद करने लगी. काफी शोर शराबा के बाद स्थानीय गांव के मुखिया एवं सरपंच और स्थानीय लोग एक कागज पर घर के सामान की सूची बनाकर उसे घर से जाने दिया. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में यह चर्चा चल रही है.