संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में अगस्त महीने में हुए बैंक डकैती के मुख्य आरोपी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत मनियां निवासी मणि कुमार उर्फ मनीष सिंह बताया गया है. पुलिस ने उसे दिल्ली के लाल किला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बता दे कि 1 अगस्त को वैशाली जिले के लालगंज में एक्सिस बैंक Axis Bank में नौ अपराधियों के द्वारा पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें हथियार के बल पर बैंक को लूटा गया था.
Axis Bank लुटेरे की जानकारी मिली दिल्ली पुलिस को
पुलिस चौकीदार की जमीन को भी पुलिस अटैच कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक बताया गया कि दिल्ली पुलिस को 28 नवंबर को उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ को अपराधी के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर एक मोस्ट वांटेड अपराधी लाल किले के आसपास पार्क में छुपा हुआ था. सूचना मिलते ही स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अपने बड़े अधिकारी को इसकी सूचना दी और इसके बाद वहां मौजूद लगभग एक दर्जन से ज्यादा पार्क की तलाशी पुलिस ने ली. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. पुलिस लगातार नई दिल्ली में छापेमारी करती रही इसके बाद पुलिस CP के एक कैफे में पहुंची. जहां पर तैनात गार्ड, मणि कुमार जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला था नई वर्दी पहनकर बैठा था.
कनॉट प्लेस में गार्ड की नौकरी कर रहा था
इसके बाद पुलिस ने कैफे संचालक से इसके बारे में पूछताछ कि तो कैफे संचालक ने बताया कि यह मणि बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. हमारे यहां गार्ड की नौकरी ज्वाइन की है. इसके बाद पुलिस ने मणि से भी पूछताछ की पुलिस को मणि ने इधर-उधर अपने बयान पर घूमता नजर आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अपना गुनाह एक्सिस बैंक लुट को कबूल किया और बताया कि मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण के इलाके में बदमाशों का एक गैंग चलता है. गैंग में 15 से 18 बदमाश शामिल हैं. वारदात को अंजाम देकर वह नेपाल भाग गया था. दो माह वहां रहने के बाद वह दिल्ली आ गया और यहां गार्ड की नौकरी करने लगा. पुरे मामले को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं बता रही हैं. पुलिस अपराधी को वैशाली ले जाकर पुछ ताछ कर रही है.
ये भी पढ़े: Teacher ने पकड़ौआ शादी का बताया सच, पूरी घटना अपनी शर्ट पर लिख…
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार