Friday, November 8, 2024

Pashupati Paras: केंद्रीय मंत्री ने उठाए जाति गणना पर सवाल, कहा आरक्षण का दायरा बढ़ाने से पहले वापस के करवाए जाति गणना

हाजीपुर, बिहार में जातिगत जनगणना सर्वे रिपोर्ट को लेकर कई स्तरों पर गड़बड़ियों की आशंका जताई जा रही थी. खास तौर पर कई जातियों की आबादी अनुमान से कम कर दिखाए जाने को लेकर ‘हड़बड़ी में गड़बड़ी’ का आरोप लगाया जा रहा था. वही बिहार में जनगणना को लेकर केंद्रीय मंत्री Pashupati Paras ने कहा की बिहार में जब जाति आधारित सर्वे हुआ है और इसका जो स्वरूप है उसका हम लोग विरोध करते हैं. जैसे बिहार में सर्वे हुआ जिसको आप जनगणना कहते हैं,  लेकिन मैं जिस पंचायत में रहता हूं वहां से कोई गया ही नहीं. तो कैसे मान लिया जाए की सर्वे जो करवाया गया है वह सही ही है.

Pashupati Paras
                                                        Pashupati Paras

सचिवालय या मंत्रालय में बैठकर रिपोर्ट नहीं तैयार की जा सकती है

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा की सचिवालय में बैठ कर या मंत्रालय में बैठकर रिपोर्ट नहीं तैयार की जा सकती है. ऐसे में सरकार के पक्ष में जिन जातियों का बहुमत है. उनकी संख्या को बढ़ाकर दिखाया गया है. जो जाती सरकार के खिलाफ में मतदान करती है उसकी संख्या घटा दी गई है. इसलिए बिहार सरकार के तरफ से जो सर्वे करवाया गया है. उसको मैं पूरी तरह से गलत बताता हूं.

जाति गणना ठीक होने के बाद आरक्षण का पैमाना तय हो

हलांकि बिहार सरकार के तरफ से आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के फैसले का केंद्रीय मंत्री ने समर्थन किया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मांग भी की कि जो बिहार सरकार ने पहले जातियों का सर्वे करवाया है, उसको फिर से सही तरीके से कराया जाये और उसके बाद आरक्षण का पैमाना तय किया जाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जहां हमें घर पंचायत शहर है और उस गांव की आबादी 10000 है. लेकिन आज तक बिहार सरकार के किसी भी कर्मचारी ने जाति आधारित जनगणना के लिए वहां जाने की ज़रुरत नहीं समझी है. इसलिए हमारा यही कहना है कि पहले काम अच्छे तरीके से करवा लें फिर कुछ तय करें.

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया

दरअसल केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर प्रखंड के दौलतपुर देवरिया पंचायत सरकार भवन पहुंचे थे केंद्र सरकार और पीएम मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने. केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं संतृप्तीकरण को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav मोदी को हराने की रणनीति बनाने में जुटे,BJP की नाकामियों को बनाएंगे…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news