Hajipur Nitish Kumar : बिहार में सरकार भले ही एनडीए की हो लेकिन बीजेपी और जदयू के बीच की लकीर अक्सर दिखाई दे ही देती है. ताजा मामला हाजीपुर में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के एक निजी कार्यक्रम का था, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दोनो पहुंचे.ये दोनों पटना से ही हाजीपुर आये थे ,इसलिए जब ये कार्यक्रम मे पहुंचे तो इनके आने से ज्यादा चर्चा इनके ाने के वाहनों की रही . अब इस बात पर चुटकी लेने से राजद कैसे पीछे रह सकती थी, उसने भी खूब तंज किया.
Hajipur Nitish Kumar : जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के घर मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम और डिप्टी सीएम
दरअसल में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष के घर होने वाले एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक साथ ही पहुंचे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार जहां कार से पहुंचे, वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हेलिकॉप्टर से हाजीपुर पहुंचे.
कार्यक्रम में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार मे 2025 में होने वाल आगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व मे लड़ा जायेगा. यहां तक तो ठीक रहा लेकिन विपक्षी दल राजद को दोनों नेताओं के कार्यक्रम में पहुंचने के साधनों पर व्यंग्य करने का मौका मिल गया. आरजेडी ने तंज किया कि डिप्टी सीएम ने सीएम के रुतबे को कम करने के लिए ऐसा किया. ये सीएम नीतीश कुमार के कद को छोटा दिखाने की भाजपा की साजिश है.
भाजपा ने CM को किया हाईजैक – आरजेडी
राजद के नेता मुकेश रोशन ने कहा कि भाजपा लगातार नीतीश कुमार का कद छोटा करने की कोशिश कर रही है. भाजपा ने सीएम को हाईजैक कर लिया है. मुकेश रोशन ने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी नीतीश कुमार को पैदल करने वाली है.
पीएम के पैर छूने पर भी राजद ने कसा तंज
आरजेडी के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते.कार और हेलिकॉप्टर से पहले सीएम नीतीश कुमार के पीएम मोदी के पैर छूने को लेकर भी तंज कस रहे हैं. राजद की तरफ से कहा गया है सीएम बार-बार मंच से आरजेडी के साथ जाने को गलती कह रहे हैं, और कह रहे हैं कि अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे. मंच पर पीएम मोदी के तीन बार पैर छूने की कोशिश भी कर चुके हैं.