Friday, November 22, 2024

Gurmeet Ram Rahim Singh: डेरा मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या मामले में ने बरी हुए राम रहीम, फिलहाल जेल से बाहर आना नहीं संभव

मंगलवार, 28 मई को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह Gurmeet Ram Rahim Singh को डेरा मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या मामले में ने बरी कर दिया. कोर्ट ने इस मामले में चार अन्य दोषियों को भी बरी किया है. गुरमीत राम रहीम के वकील जतिंदर खुराना ने फैसले पर कहा,हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.

आपको बता दें, 10 जुलाई 2002 को डेरा मैनेजर रंजीत सिंह की कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलियां में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंचकूला स्पेशल सीबीआई अदालत ने 2021 में राम रहीम और चार अन्य को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

सजा के खिलाफ गुरमीत राम रहीम ने की थी हाईकोर्ट में अपील

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पंचकूला स्पेशल सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाली थी. आज हाईकोर्ट ने उसी याचिका पर फैसला सुनाते हुए सभी दोषियों को बरी कर दिया.

फिलहाल जेल में ही रहेगा Gurmeet Ram Rahim Singh

हाइकोर्ट से मिली राहत के बावजूद राम रहीम का अभी जेल से बाहर आना संभव नहीं है. राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और एक रेप के मामले में दोषी हैं. इसके साथ ही दूसरे कई मामलों में बी उसपर केस चल रहे है. पत्रकार हत्याकांड समेत रेप का मामला भी अभी हाईकोर्ट में लंबित है. इसलिए फिलहाल राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में ही रहना होगा.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार, कहा चीफ जस्टिस से करें अनुरोध

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news