Monday, December 23, 2024

“आम के बगनिया में” गुंजन सिंह और पल्लवी गिरी ने मचाया बवाल

भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर गुंजन सिंह का जलवा रोमांस हो या भक्ति, हर जगह खूब देखने को मिलता है. तभी उनका कोई भी गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो जाता है. इसी क्रम में गुंजन सिंह का नया गाना “आम के बगनिया में” रिलीज हो गया है, जिसे गुंजन सिंह ने फीमेल सिंगर समीक्षा सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस गाने में दोनों के बीच की वॉइस केमिस्ट्री भोजपुरिया लोगों के कानों को खूब अच्छी लग रही है, जिस वजह से इस गाने के व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस गाने में गुंजन सिंह अभिनेत्री पल्लवी गिरी के साथ मिलकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं जो अपने आप में दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

गाना “आम के बगनिया में” इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ है. सारेगामा हम भोजपुरी की पहचान गुणवत्तापूर्ण गानों के साथ साथ मनोरंजन के नए आयामों से लोगों को रूबरू कराने की रही है. इसी कारवां के तहत यह गाना भी रिलीज हुआ है. ऐसा कहना है सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा का. वही गाने को लेकर गुंजन सिंह ने कहा कि गाना “आम के बगनिया में” बेजोड़ मनोरंजन के साथ एक नया क्रिएशन है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. लेकिन हम उन सभी श्रोता गणों से भी आग्रह करेंगे जो अब तक इस गाने को नहीं सुन पाए हैं. वह भी इसे सुने और खूब प्यार और आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी के साथ काम करना हमेशा नया एक्सपीरियंस दे जाता है. इस गाने को करते समय भी बेहद मजा आया शायद उससे ज्यादा मजा दर्शकों और श्रोताओं को गाने को सुनने और देखने में आएगा.

आपको बता दें कि गाना “आम के बगनिया में” को गुंजन सिंह और समीक्षा सिंह ने गया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में पल्लवी गिरी हैं. लेखक अजय बच्चन और संगीत जेपी तिवारी का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news