Gujarat viral video: गुजरात के भरूच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देश में बेरोजगारी की हकीकत बता वारयल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो थरमैक्स कंपनी ने अंकलेश्वर के लॉर्ड्स प्लाजा होटल में नौकरियों के लिए रखे गए इंटरव्यू का है. दावा किया जा रहा है कि कंपनी में 10 वेकैंसी निकली थीं, जिनके लिए 1800 लोग इंटरव्यू देने पहुंचे. वीडियो में दिख रहा है कि छोटी सी जगह में सैकड़ों लोग इकट्ठा हैं और एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं. भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टील की रेलिंग पहले तो टेढ़ी होती है और फिर लोगों के वजन से टूट जाती है. इसके साथ कई लोग नीचे गिर जाते हैं.
खबर फैल रही है कि ये सारे युवा गुजरात के एक प्राइवेट होटल में दस नौकरियों के लिए इकट्ठा हैं।
निश्चित रूप से ये फ़ेक न्यूज़ है। मोदी के गुजरात का युवा नौकरी के लिए लाइन नहीं लगाता। ये सब ज़रूर स्टार्टअप वाले ऑन्ट्रप्रनर् होंगे जो वहाँ होटल ख़रीदने गये होंगे। pic.twitter.com/S8e7UvWFHU— MANJUL (@MANJULtoons) July 11, 2024
राहुल गांधी ने भी वीडियो को किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग बढ़ती बेरोजगारी और भाजपा के गुजरात मॉडल की विफलता का सबूत बता रहे हैं. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने लिखा ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘एपिसेंटर’ बन गए हैं. एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है.
Gujarat viral video, सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज
मशहूर संपादकीय कार्टूनिस्ट मंजुल ने भी इस वीडियो को पोस्ट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है. मंजूल ने लिखा, खबर फैल रही है कि ये सारे युवा गुजरात के एक प्राइवेट होटल में दस नौकरियों के लिए इकट्ठा हैं. निश्चित रूप से ये फ़ेक न्यूज़ है. मोदी के गुजरात का युवा नौकरी के लिए लाइन नहीं लगाता. ये सब ज़रूर स्टार्टअप वाले ऑन्ट्रप्रनर् होंगे जो वहाँ होटल ख़रीदने गये होंगे. जबकि मंजूल के पोस्ट पर रणविजय कुमार नाम के यूजर न लिखा, स्टार्टअप का हाल तो और बुरा है जरूर ये सब मोदी की गारंटी लूटने गए होंगे.
ये भी पढ़ों-Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्र के आपातकाल से जुड़े फैसले पर कांग्रेस ने कहा- ‘4 जून मोदी-मुक्ति दिवस’