बिहार विधानसभा के चालू बजट सत्र के केवल तीन दिन बचे हैं. एक तरफ जहां सरकार सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने की तैयारी में है. वहीं कांग्रेस और आरजेडी पार्टी में टूट से नाराज़ महागठबंधन के विधायकों ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर जमकर विरोध किया. वो दल बदलने वाले विधायकों के निष्कासन की मांग कर रहे थे.
महागठबंधन का Bihar Vidhan Sabha के बाहर विरोध प्रदर्शन
बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद से ही महागठबंधन में लगातार टूट हो रही है. राजद और कांग्रेस में हुई टूट को लेकर महागठबंधन के विधायक ने आज सदन के बाहर जमकर विरोध जताया है. महागठबंधन के विधायक ने कहा कि- भाजपा देश की राजनीति में सारे नैतिक मूल्यों की हत्या कर रही है. जो कि कहीं से भी या किसी भी प्रकार से उचित नहीं है और बिहार में जो दलबल हुआ है, जल्द ही इसका भी जवाब मिलेगा. उन्होंने जो हाथ में बैनर पोस्टर लिए हुए थे उसपर चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दौरान भाजपा ने बेईमानी का भी जिक्र था. विधायकों का कहना था कि चंडीगढ़ में जो हुआ उसपर कोर्ट ने भी चिंता जताई और बीजेपी के विरुद्ध आदेश दिया. ऐसे में अब इस सरेआम बेईमानी के लिए बीजेपी शर्म करें.
कांग्रेस और आरजेडी पार्टी में टूट से नाराज़ महागठबंधन के विधायकों ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर जमकर विरोध किया. वो दल बदलने वाले विधायकों के निष्कासन की मांग कर रहे थे.#Bihar #Biharnews #biharpolitcs #biharvidhansabha #mahagatbandhan #congrss pic.twitter.com/5XcqhHx0F1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 28, 2024
कांग्रेस विधायकों को कर दिया गया है पार्टी से निष्कासित
कांग्रेस विधायक की टूट पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि -कांग्रेस ने अपने दोनों विधायकों को कल ही निष्कासित कर दिया है. उन्होंने और विधायकों के टूटने की बात पर कहा मैं कयासों पर बात नहीं करूंगा.
कांग्रेस विधायक की टूट पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि -कांग्रेस ने अपने दोनों विधायकों को कल ही निष्कासित कर दिया है. उन्होंने और विधायकों के टूटने की बात पर कहा मैं कयासों पर बात नहीं करूंगा.#Bihar #Biharnews #biharpolitcs #biharvidhansabha #congrss pic.twitter.com/p1pWH8o1Kw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 28, 2024
ये भी पढ़ें: Rajyasabha Election 2024 : क्रॉस वोटिंग ने भाजपा को जिताया, सपा कैंडिडेट आलोक रंजन हारे
Patna: आगे उन (बीजेपी) के भी विधायक इसी तरह टूटेंगे- विधायक भाई वीरेंद्र
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने दल के विधायकों को टूटने पर कहा है कि- यह बीजेपी अच्छा नहीं कर रही है और इसके लिए उन्हें आगे पछताना होगा और जिस तरीके से वह यह कर रही है. आगे उनके भी विधायक इसी तरह टूटेंगे. यह बिल्कुल गलत परंपरा की शुरुआत की जा रही है और इस तरह की शुरुआत पहले बिहार में कभी नहीं हुई थी. वहीं, जब विधायकों पर कार्रवाई किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो पार्टी का मामला है. हम पार्टी में कोई दबाव नहीं कर सकते. लेकिन वही लोग भाग रहे हैं जिनको लगता है कि हम चुनाव नहीं जीत पाएंगे.