Saturday, December 21, 2024

गाली सुनकर बौखलाए समस्तीपुर के सरकारी अधिकारी,कहा नहीं चलेगी गुंडागर्दी

बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद के मामले में अधिकारी और फरियादी के बीच हुई तकरार. शिकायत की सुनवाई के दौरान फरियादी की बात सुनकर SDO  ऐसा भड़के की बौखला उठे और जमकर गाली गलौच हुआ. अब ये वीडिये सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि एक अधिकारी और कई ओर लोग कमरे मे बैठे हुए हैं. अचानक अधिकारी कुर्सी से उठकर गाली गलौच करते हुए चिल्लाने लगते हैं.दरअसल  मामले की सुनवाई के दौरान फरियादी की तरफ से किसी ने

SDO ललित कुमार सिंह को अपशब्द कह दिया ,जिसके बाद अधिकारी ने आपा खो दिया और चिल्लाने लगे..गाली नहीं बकेगा…गाली नहीं बकेगा …आवाज नहीं…आवाज नहीं ! गुंडागर्दी नहीं चलेगा !

वीडियो सीतामढ़ी के पुपरी अनुमंडल स्थित एसडीओ नवीन कुमार के कार्यालय का है . जूता निकालने वाले अधिकारी डीसीएलआर ललित कुमार सिंह हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news