Friday, November 8, 2024

Inflation: त्यौहारों में महंगाई पर लगाम लगाने एक्शन में आई सरकार, तेल और चीनी के स्टॉक की मांगी जानकारी

राखी पर गैस की कीमतें तो अब त्योहारों का सीज़न शुरु होने से पहले सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. सरकार त्योहारों में मिठास और व्यंजनों का स्वाद बनाए रखने के लिए खाने का तेल और चीनी की जमाखोरी के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसी संबंध में गुरुवार को सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है.

खाने का तेल और चीनी का किसके पास कितना है स्टॉक जानना चाहती है सरकार

देश में महंगाई खासकर खाद्य सामग्री की महंगाई के चलते जनता की नाराज़गी का सामना कर रही सरकार महंगाई को रोकने के लिए कई अलग अलग कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, चीनी एवं वनस्पति तेल निदेशालय ने एक आदेश पारित कर सभी व्यापारियों/थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेता, चीनी के प्रोसेसर द्वारा स्टॉक प्रकटीकरण करने वालों से अपने स्ट़क की जानकारी देने के लिए कहा है.

सरकारी आदेश में क्या लिखा है?

“एफ.नं. 5-4/(2020)-एससी भारत सरकार
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, चीनी एवं वनस्पति तेल निदेशालय
आदेश
कृषि भवन, नई दिल्ली दिनांक 21 सितम्बर, 2023
व्यापारियों/थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेता, चीनी के प्रोसेसर द्वारा स्टॉक प्रकटीकरण
चीनी और वनस्पति तेल निदेशालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 (1955 का 10) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, खंड 4 और 5 के साथ पठित चीनी (नियंत्रण) आदेश, 1966, चीनी व्यापारियों/थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेता, चीनी के प्रोसेसरों को पोर्टल (http://esugar.nic.in/ssmp/sp.html) पर अपने स्टॉक की स्थिति अपडेट करने का निर्देश देता है। तुरंत और फिर, प्रत्येक सोमवार को। सभी संबंधित कानूनी संस्थाएं यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर स्टॉक का नियमित और सही ढंग से खुलासा किया जाए.
को,
(संगीत) निदेशक (चीनी) फ़ोन-011-23383760
व्यापारी/थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेता, चीनी के प्रोसेसर
में कॉपी:
1. राज्य सरकारों के प्रधान सचिव/सचिव (खाद्य) {आपके राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर चीनी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित आधार पर चीनी की कीमतों और स्टॉक की निगरानी करने के अनुरोध के साथ}
2. राज्य गन्ना आयुक्त
(संगीत) निदेशक (चीनी) फ़ोन-011-23383760”

Government order letter on oil and sugar stock
Government order letter on oil and sugar stock

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: BJP ने अगर OBC का हक़ खाया तो वह BJP की ईंट से ईंट बजा देगा-तेजस्वी यादव

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news