Friday, February 7, 2025

कर्पूरी जयंती समारोह में Gopal Mandal ने जबरदस्ती दिया भाषण, संजय गांधी और उमेश कुशवाहा को हड़काया

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना :  बिहार के पटना जिले के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू के कर्पूरी जयंती समारोह में मंच पर दिलचस्प ड्रामा हुआ. जेडीयू के बाहुबली विधायक Gopal Mandal के जबरदस्ती भाषण देने के दौरान नीतीश कुमार के खास दूत माने जाने वाले संजय गांधी उन्हें रोकने आये तो गोपाल मंडल ने उन्हें झटक दिया और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को हड़काने लगे. मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने पर जेडीयू के नेता उन्हें रोकते रह गये लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके. कहा-पांच हजार आदमी लेकर आये हैं, मुझे कौन रोकेगा. गोपाल मंडल ने मंच से एलान कर दिया कि उनका कोई लीडर नहीं है.

Gopal Mandal (जेडीयू के कर्पूरी जयंती समारोह में मंच पर दिलचस्प हुआ ड्रामा )
                                Gopal Mandal (जेडीयू के कर्पूरी जयंती समारोह में मंच पर दिलचस्प हुआ ड्रामा )

जेडीयू ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर कर्पूरी जयंती समारोह के बहाने अपनी पूरी ताकत लगायी थी. राज्य भर से नेताओं को आदमी लेकर आने को कहा गया था. इसलिए भीड़ ठीक-ठाक जुट गयी थी. पहले विधायक, फिर सांसद, मंत्री और आखिर में मुख्यमंत्री. विधायकों के भाषण का दौर खत्म हुआ तो सांसदों के भाषण का सिलसिला शुरू हो गया. जहानाबाद से सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी भाषण दे रहे थे तो गोपाल मंडल उनके बगल में आ खड़े हुए. वे चंदेश्वर चंद्रवंशी का भाषण खत्म होते ही माइक लूट लेने की मुद्रा में खड़े थे. उनकी तैयारी देख विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी उनके पास पहुंचे. वे गोपाल मंडल को अपनी जगह पर बैठ जाने को कह रहे थे. लेकिन गोपाल मंडल ने उनके हाथ को झटक दिया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हड़काना शुरू कर दिया

इसी बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा वहां पहुंचे. चंदेश्वर चंद्रवंशी का भाषण खत्म हो चुका था. उमेश कुशवाहा ने माइक थाम लिया और दूसरे सांसद दिलेश्वर कामत को भाषण देने के लिए बुला लिया. गोपाल मंडल ने वहीं अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हड़काना शुरू कर दिया. उमेश कुशवाहा उन्हें किसी तरह मना कर माइक से दूर ले गये. लेकिन गोपाल मंडल के तेवर ऐसे थे कि दिलेश्वर कामत को भाषण देने का न्योता देकर रोक दिया गया. गोपाल मंडल ने अपने भाषण की शुरूआत में ही कहा कि हमलोगों का कोई लीडर नहीं है. सब मनमानी करते है. हम लोग बिहार के कोने-कोने में ऐसी हालत बना देंगे कि 40 सीटों पर हमारा कब्जा हो जायेगा.

ये भी पढ़ें : Karpuri Thakur 100th birth anniversary: नीतीश कुमार ने एक तीर से किए कई शिकार कहा- कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा ले कभी परिवार को बढ़ावा…

पार्टी ने रोका लेकिन नहीं माने Gopal Mandal

कर्पूरी जयंती में गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. गोपाल मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन कर बहुत गलत काम किया है. इस दौरान पार्टी के नेता उन्हें रोकते रहे लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके. इस बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उन्हें रोकने आये. गोपाल मंडल ने भरी सभा में उन्हें फिर हड़काया. मुझे समझाइये मत. ऐसी ही नहीं पांच हजार आदमी को साथ लेकर आया हूँ. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष को चुपचाप पीछे हो जाना पड़ा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news