Thursday, October 17, 2024

झारखंड में दो भाइयों की करतूत ,लोकप्रिय स्नैक में मिलाता था टायलेट क्लीनर और यूरिया, हुआ गिरफ्तार

Golgappe Viral Video :  गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी के घर काम करने वाली मेड के पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाने के मामले के बाद अब झारखंड के गढ़वा से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां कुछ लोग  गोलगप्पे बनाने के लिए पैरों से आटा गूंथते दिखाई दे रहे हैं. बताया गया कि ये लोग ऐसे ही पैरों से आंटा गूंथकर गोलगप्पे बनाते थे. इतना ही नहीं गोलगप्पे के स्वाद को चटख बनाने के लिए आंटे में टायलेट क्लीनर हार्पिक और फर्टिलाइजर के काम आने वाला यूरिया डालकर आंटा गूंदने का काम यहां हो रहा था.

Golgappe Viral Video: भाइयों के झगड़े में मामला आया सामने 

दरअसल ये वीडियो दो भाइयों के झगड़े के कारण लोगों के सामने आ पाया. वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि यहां काफी समय से ये काम हो रहा था. वीडियो बनाने  अरविंद यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मौसेरे भाई अंशु यादव और  राघवेंद्र नाम के व्यक्ति से उसका  झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने अंशु और राघवेंद्र से बदला लेने की ठानी और पैरों से आटा गूंथने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

इस मामले मे पुलिस ने अंशु यादव और  राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में हलांकि पुलिस ने कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस वीडियो ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रोड साइड मिलने वाला ये लोकप्रिय स्नैक कितना खरनाक हो सकता है. अगली बार जब आप गोलगप्पे खाने जायें तो एक बार ये  पता लगाने की कोशिश करें कि जो स्नैक आप खा रहे हैं वो बनता कहां है, और इसे किस तरह बाजार तक लाया जा जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news