पटना (अभिषेक झा) : दो दिन पहले, 1 मई को गोवा की राजधानी पंजी में मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम प्रमोद सांवत ने उत्तर भारतीय खास कर बिहार और उत्तर प्रदेश से आने वाले मजदूरों के खिलाफ जो विवादास्पद बयान था,उसके खिलाफ पटना में सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
पटना में सिटी मजिस्ट्रेट के सामने प्रमोद सावंत पर केस दर्ज
JDU नेता मनीष सिंह ने पटना सिटी मजिस्ट्रेट के सामने मुकदमा दर्ज करवाया. मुकदमा दर्ज करवाते हुए जेडीयू नेता ने कहा कि भारत के संविधान में हर भारतीय को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. देश के किसी भी हिस्से में जाकर रहने का अधिकार हैं, लेकिन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश में दूसरे राज्य के लोगों को नित्य प्रतिदिन अपमानित और प्रताड़ित करते रहते हैं. उन्हें लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा नहीं है.
जेडीयू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग राष्ट्रवाद का पाखंड करते हैं. असल में क्षेत्रवाद जातिवाद और धार्मिक उन्माद की बुनियाद पर ही इनकी राजनीति टिकी हुई है.
जिस बिहार ने पूरी दुनिया को शून्य दिया, भारत को पहला राष्ट्रपति दिया, सिखों को अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का जहां जन्म हुआ, जहां बुद्ध और महावीर को ज्ञान प्राप्त हुआ, जहां सम्राट अशोक चंद्रगुप्त और बिंबिसार जैसे महान शासक हुए, रामायण लिखने वाले वाल्मीकि भी बिहार से ही थे,दुनिया को सर्जरी का ज्ञान भी बिहार से ही मिला, दुनिया का पहला गणतंत्र बिहार के वैशाली में स्थापित हुआ, ज्ञान की भूमि बिहार के लोगों ने अपने मेधा के बल पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी और जो लोग प्रर्तिस्पर्धा में इनका मुकाबला नहीं कर पाते वो लोग बिहारियों से जलन की भावना रखते हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. भाजपाई मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बिहार और उत्तरप्रदेश के जनता से मांफ़ी माँगनी पड़ेगी नहीं तो उन्हें क़ानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा.
गोवा सीएम के किस बयान पर मचा है बवाल
आपको बता दें कि एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने मजदूरों के एक कार्यक्रम में बयान दिया कि गोवा में होने वेला 90 प्रतिशत अपराधों को लिए उत्तर भारतीय मजदूर जिम्मेदार हैं. लोग बिहार यूपी से यहां आते हैं और अपराध के बाद अपने अपने राज्यो में भाग जाते हैं. सीएम सावंत ने ठेकेदारों से ये भी कहा कि कहा कि उत्तर भारतीय मजदूरों के काम पर रखने से पहले उनकी जांच पड़ताल करें और और काम के दौरान भी उनपर नजर रखें.
बिहार में गोवा सीएम के बयान को लेकर कापी गुस्सा है और मांग की जा रही है कि गोवा सीएम अपने बयान के लिए मांफी मांगे.