ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investment summit 2023) को सफल कहा जा सकता है. इस समिट में शामिल हुए निवेशकों ने प्रदेश में 7.12 लाख करोड़ रुपये के निवेश का इरादा जताया है.
ब्रिटेन और अमेरिका करेंगे प्रदेश में निवेश
9 से 19 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित बहु-देशीय रोड शो में निवेशकों ने काफी रुची दिखाई. निवेशकों न उत्तर प्रदेश सरकार के इस आयोजन में करीब 7.2 लाख करोड़ का निवेश करने की बात कहीं.
आपको बता दे उत्तर सरकार ने फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investment summit 2023) के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया है. सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक 4 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश प्रस्तावों में से करीब आधे ब्रिटेन और अमेरिका से मिले हैं.
निवेशकों को लुभाने विदेश दौरे पर गए थे मंत्री
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investment summit 2023) के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश के अधिकारियों और मंत्रियों की टीमें दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से वैश्विक दौरे पर गईं. मुख्यमंत्री ने अब तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए किए गए प्रयासों पर संतोष जताया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ब्रांड यूपी’ को मजबूत करने की अभी और प्रयास करने की जरूरत है.
जीआईएस रोड शो पर गए मंत्रियों ने सीएम से साझा किया अनुभव
उत्तर प्रदेश के जिन वरिष्ठ मंत्रियों ने विदेशों में जीआईएस (Global Investment summit 2023) रोड शो का नेतृत्व वह मुख्यमंत्री से मिले. मंत्रियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संभावित निवेशकों के साथ बातचीत करने के अपने अनुभव से अवगत कराया. कुछ मंत्रियों ने ब्रांड यूपी को मजबूत करने के लिए अपने इनपुट भी दिए.