कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव संपन्न हो गया. गीता महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
हरियाणा में पिछले 6 सालों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है.समापन समारोह के अवसर पर 18 हजार विद्यार्थियों ने वैश्विक गीता पाठ में पवित्र ग्रंथ गीता के 18 श्लोकों का किया उच्चारण.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गीता का सार मानवता के लिए काम आये. हम विश्व शांति की भी कामना करते हैं. केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में जा रहा है एक अच्छा सन्देश. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भी गीता जयंती का कार्यक्रम करवाए जाने का निमंत्रण मिला है. ऑनलाईन प्रणाली से वैश्विक गीता पाठ को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता के कुछ श्लोक पाठ्यक्रम में भी शामिल किये जाएंगे.